
रायपुर
राहुल खरे पुत्र एवं श्रीमती आभा खरे पुत्रवधू द्वारा माता के स्मृति में ₹11000 कायस्थ मंगल भवन को दान किया।
राहुल खरे पुत्र एवं श्रीमती आभा खरे पुत्रवधू द्वारा माता के स्मृति में ₹11000 कायस्थ मंगल भवन को दान किया।
राहुल खरे (पुत्र), श्रीमती आभा खरे( पुत्रवधू), कु. संदली ,रुद्रांश, 402 C, अवंती टावर, राजधानी विहार, रायपुर ने माता स्व. श्रीमती शशि बाला खरे की स्मृति में ₹11000/- कायस्थ मंगल भवन, कौशल्या धाम ,चंदखुरी ,रायपुर के निर्माण में सहयोग के लिए दिनांक 30 नवंबर 2024 को दान दिया! कायस्थ समाज छत्तीसगढ़ रायपुर एवं सुषेण वैद्य स्मृति सेवा समिति रायपुर से पूरे खरे परिवार को सहयोग के लिए बहुत.बहुत धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया हैं!