छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़रायपुर

CEC की बैठक में छत्तीसगढ़ की इन 29 सीटों पर लग सकती है मुहर, देखें लिस्ट

रायपुर। CG ELECTION 2023 : चुनाव तारीखों के ऐलान के साथ मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव दिलचस्प होता जा रहा है। बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में 90 में से 85 सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी है, तो मध्यप्रदेश की 230 में से 136 सीटों पर नाम तय हो चुका है। इधर दोनों राज्यों में कांग्रेस की लिस्ट का इंतजार है। इस बीच दिल्ली में मंथन के मैराथन दौर जारी है।

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

गुरुवार को छत्तीसगढ़ की 90 सीटों के लिए कांग्रेस CEC की बैठक करीब साढ़े घंटे तक चली। फिर शुक्रवार को कई घंटों के मंथन के बाद सीएम भूपेश बघेल सहित 29 सीटों पर मुहर लगना बताया गया।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)
WhatsApp Image 2025-09-03 at 7.26.21 AM
WhatsApp Image 2025-09-03 at 7.07.47 AM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.51.38 PM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.47.11 PM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.40.50 PM
ABHYANTA DIWAS new (1)_page-0001

इन नामों पर लगी मुहर

  • कवर्धा- मोहम्मद अकबर
  • कोंटा- कवासी लखमा
  • कोंडागांव- मोहन मरकाम
  • चित्रकोट- दीपक बैज
  • केशकाल- संतराम नेताम
  • दंतेवाड़ा- देवती कर्मा
  • खुज्जी- छन्नी साहू
  • डोंगरगांव- दलेश्वर साहू
  • मोहला मानपुर- इंदरशाह मंडावी
  • भानुप्रतापपुर- सावित्री मांडवी
  • खैरागढ़- यशोदा वर्मा
  • डोंगरगढ़- भुवनेश्वर बघेल
  • बस्तर- लखेश्वर बघेल
  • जगदलपुर- रेखचंद जैन
  • अंतागढ़- रूप सिंह पोटाई
  • कांकेर- शंकर धुर्वा
  • पंडरिया- नीलू चंद्रवंशी
  • बीजापुर- विक्रम मंडावी
  • नारायणपुर- रजनू नेताम
  • राजनांदगांव- हेमा देशमुख
  • पाटन-भूपेश बघेल
  • अंबिकापुर-टीएस सिंहदेव
  • सक्ती-डॉ. चरणदास महंत
  • दुर्ग ग्रामीण-ताम्रध्वज साहू
  • साजा – रविन्द्र चौबे
  • आरंग- डॉ. शिव डहरिया
  • डौंडीलोहारा- अनिला भेड़िया
  • सीतापुर- अमरजीत भगत
  • कोरबा- जयसिंह अग्रवाल
  • खरसिया- उमेश पटेल
  • नवागढ़- गुरु रूद्रकुमार
  • राजिम- अमितेश शुक्ल
  • दुर्ग शहर- अरुण वोरा
  • रायपुर पश्चिम-विकास उपाध्याय
  • पंकज शर्मा- बिलासपुर रायपुर ग्रामीण
  • शैलेष पाण्डेय- भरतपुर सोनहत कटघोरा
  • गुलाब कमरो- पुरुषोत्तम कंव

दिल्ली में आज और कल की बैठक में इन नामों पर सहमति बनने की खबर फिलहाल मिल रही है। कांग्रेस को उम्मीद है कि अब तक की टेबल एक्सरसाइज़ का फायदा चुनावों में ज़रुर मिलेगा और तमाम स्क्रूटनी के बाद तय हुए चेहरे ही पार्टी को सत्ता की दहलीज़ तक पहुंचाएंगे।

Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!