
14580 शिक्षको की भर्ती 2019 में निकली हुई थी,आज 27 महीने बीत चुके है सरकार के उदाशीनता को देखते हुए “छत्तीसगढ़ डी. एड.बी.एड संघ” के तत्वा धान में अधिकार नियुक्ति यात्रा निकली गई है,जिसमे वो पूरे पाचो संभाग में 1500km की यात्रा साईकल से तय करेंगे।
नंदकिशोर वर्मा जी द्वारा राजनांदगांव से इस रैली की सुरुवात की गई है,कल सुबह 8:30 बजे उनका स्वागत स्टेशन चौक में किया जाना है,आप सभी से निवेदन है उनके उत्शाह और उनके इस जज्बे को बनाये रखने के लिए आप सभी से सहयोग की अपेक्षा है,ये रैली अपने आप मे ऐतेहासिक होने जा रही है आप सभी इसमें शामिल होकर इसका हिस्सा बने?