*▶️ग्राम पंचायत कुदालगांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मच्छरदानी वितरण करने का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें शिरकत होकर ग्रामवासियों को बस्तर विधायक बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल जी ने वितरण किया*
*➡️बस्तर विधायक जी ने ग्राम पंचायत में मच्छरदानी वितरण करके उससे बचने के उपाय बताए एवं कैसे सावधानी बरतनी चाहिए वो सबके बारे जानकारी दिए ताकि बस्तर से मलेरिया मुक्त करना ही लक्ष्य है ताकि कोई भी इससे संक्रमित ना हो और सभी ग्रामवासियों को शपत भी दिलाया*
*➡️कुदालगांव धाकड़पारा में ग्रामवासियों द्वारा बहुत दिनों से मांग थी कि उन्हा पर एक सांस्कृतिक भवन के लिए आज विधायक जी के हाथों भूमिपूजन किया गया ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिला और ग्रामवासी विधायक जी का आभार प्रकट किया*
*➡️बस्तर विधायक जी ने ग्राम टाकरा गुड़ा भंगाराम गुड़ी का भूमिपूजन किया साथ ही ग्रामीणों से चर्चा के दौरान उन्हा पर तालाब की गहराईकरण करने के लिए कहा जिसको विधायक जी ने आश्वासन देते हुए जल्द निराकरण करने की आदेश दी है तथा प्रधानमंत्री सड़क टाकरा गुड़ा के निर्माणधिन कार्य को भी जल्द करने के लिए दूरभाष के माध्यम से जानकारी दी है ताकि बरसात के दिनों में किसी भी हालत परेशानी ना हो और हम सदैव आपकी सेवा कार्य के लिए तत्पर है*
*➡️जिसमें मौजूद रहे बस्तर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गणेश बघेल, जिला उपाध्यक्ष प्रेमशंकर शुक्ला, जिला संयुक्त सचिव शोभा मार्कण्डेय,जिला महामंत्री अनिल पांडे,विधायक प्रतिनिधि दिलीप सेंगर,जनपद सदस्य बैधराम मौर्य, कमला ठाकुर,ओबीसी जिला अध्यक्ष चंपा ठाकुर,धरम सिंह गोयल, डमरूधर, सुखचंद, मानसिंग,गजेंद्र ठाकुर, महेंद्र बघेल, अनिल जयसवाल, नारायण कश्यप, तुलसी ठाकुर, राजेश कुमार, जितेंद्र तिवारी, एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे*
मोहन सिंह चौरसिया ब्लाक ब्यूरो चिप नीलकुमार बघेल ब्यूरोबस्तर