छत्तीसगढ़बेमेतराराज्य

बेरला एवं देवरबीजा ने 37 जुआडियों से 36870 रूपये एवं तास किया जप्त

बेरला एवं देवरबीजा ने 37 जुआडियों से 36870 रूपये एवं तास किया जप्त

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM
mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

बेमेतरा – पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार स्थायी वारंटियो, सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही हैं। जिसके तहत 23 व 24 नवंबर को थाना बेरला एवं पुलिस चौकी देवरबीजा क्षेत्रांतर्गत के ग्राम खर्रा, सिंगदेही, बावनलाख, रामपुरभाड, सरदा एवं निनवा के आम जगह में कुछ लोग रूपये पैसे का दांव लगाकर काट पत्ती जुआ खेल रहे हैं की सुचना पर थाना बेरला एवं पुलिस चौकी देवरबीजा पुलिस टीम पहुच कर सुचना के अधार पर रेड कार्यवाही किया गया, रेड कार्यवाही के दौरान कुछ लोग पुलिस को आते देखकर भाग निकले मौके पर जुआडियान पकडे गये। जिसमें कुल जुआ का 7 प्रकरण दर्ज कर 37 जुआडियों गोकुल कर्माकर उम्र 22 साल, देवकुमार साहू उम्र 52 साल, रामकुमार साहू उम्र 40 साल, किशन लाल साहू उम्र 24 साल, सनत पाठक उम्र 28 साल साकिनान खर्रा थाना बेरला, बलदाऊ साहू उम्र 53 साल, राजेन्द्र साहू उम्र 38 साल, कपिल यादव उम्र 21 साल, प्रेमू साहू उम्र 39 साल, मुकुंद साहू उम्र 26 साल साकिनान सिंगदेही थाना बेरला, बिसेलाल साहू उम्र 39 साल, कुलदीप यादव उम्र 20 साल, प्रहलाद साहू उम्र 47साल, दौलत राम साहू उम्र 37 साल साकिनान बावनलाख थाना बेरला, गजेन्द्र यादव उम्र 25 वर्ष, मारू लाल ठाकुर उम्र 41 वर्ष, धनेश्वर धीवर उम्र 34 वर्ष, दीलहरण चेलक उम्र 30 वर्ष, शिव कुमार यादव उम्र 48 वर्ष, खुबीराम धीवर उम्र 27 वर्ष, संतोष वर्मा उम्र 53 वर्ष साकिनान रामपुर भाड थाना बेरला, शिवकुमार साहू उम्र 50 वर्ष, गोविन्द साहू उम्र 30 वर्ष, सोमदत्त साहू उम्र 27 वर्ष साकिनान सरदा थाना बेरला, राजेन्द्र साहू उम्र 27 साल, राजू साहू उम्र 33 साल, दिलीप वर्मा उम्र 40 साल, हेमसिंग साहू उम्र 37 साल, नागेन्द्र वर्मा उम्र 32 साल, राधे वर्मा उम्र 45 साल, गौकरण साहू उम्र 35 साल साकिनान निनवा चौकी देवरबीजा, दिलमोहित वर्मा उम्र 43 साल, हरिशंकर वर्मा उम्र 21 साल, टिकेन्द्र वर्मा उम्र 26 साल, रवि वर्मा उम्र 24 साल, नारायण यादव उम्र 34 साल, डोमन वर्मा उम्र 24 साल साकिनान निनवा चौकी देवरबीजा थाना व जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं। जुआडियों के पास एवं फड से कुल जुमला नगदी 36870 रूपये एवं 52 पत्ती तास को जप्त कर कार्यवाही किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना बेरला प्रभारी निरीक्षक विवेक पाटले, पुलिस चौकी देवरबीजा प्रभारी सहायक उप निरीक्षक सुभाष सिंह, प्रधान आरक्षक सुखेलाल बंजारे एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!