
एन एच 130 देवभोग से रायपुर मार्ग में ग्राम पंचायत चिचिया थाना देवभोग जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत चिचिया में रोड ठेकेदार द्वारा के लापरवाही से भयानक एक्सीडेंट
प्रदेश खबर जिला संवाददाता हरेश प्रधान/आज ग्राम पंचायत चिचिया थाना देवभोग जिला गरियाबंद छत्तीसगढ के अंतर्गत ग्राम पंचायत मैं करीबन 10:30 बजे भयानक एक्सीडेंट हो गया जिसमें ग्राम टेमरा निवासी थाना देवभोग जिला गरियाबंद के टेमरा निवासी घनश्याम यादव का भयानक एक्सीडेंट हो गया जो जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं जोकि रोड ठेकेदार द्वारा जगह-जगह उबड़ खाबड़ रोड निर्माण किया जा रहा है और कहीं भी सिग्नल नहीं दिया गया है कि रोड के में गड्ढा है और रोड में काफी धूल डस्ट हो रहे हैं जिसमें रोड में चलने वालों को काफी परेशानी है हो रही है और आए दिन छोटा-मोटा एक्सीडेंट हो रहा है और आज घनश्याम यादव ग्राम टेंमरा निवासी का भयानक एक्सीडेंट हो गया घनश्याम यादव की मोटरसाइकिल पल्सर 220 वाहन क्रमांक सीजी 04 एम डी 9030 है गाड़ी रोड के गड्ढे के अगले हिस्से से टकराकर हवा में उड़ते हुए 20 मीटर रोड में जा गिरी और वही से उछलकर खेत में जा गिरी जिससे घनश्याम यादव ग्राम टेंमरा निवासी को भयानक चोट लगी है सिर के पिछले हिस्से में काफी गड्ढा हो गया है और सिर के आगे साइड काफी गहरा चोट लगी है जो कि घनश्याम यादव जिंदगी और मौत के बीच जुझ रहे हैं