
होली का त्योहार शहरों, ग्रामीणों,पारा टोलियों में बहुत ही सम्मान के साथ खेला गया। लोगो ने एक दूसरे को गुलाल लगा ये नजर आए। होली पर अनंत महिमा शक्ति सागर गौ सेवा केंद्र कांडसार मे चार दिवसीय महिमा मेला सम्पन्न होने पर धर्म सभा का आयोजन किया गया। जिस में सभी कार्य कर्ता को आश्रम संचालक श्रीमत उदयनाथ बाबा जी द्वारा गोमय से बना गया माला एवं सौभाग्य चन्दन लगा कर स्वागत किया। होली कि सम्मान करते हुए सभी भक्तों द्वारा लिम,सरगी के लकड़ी, सरगी धुप के बने भस्म लगाते हुए एक दूसरे को होली मुबारक दिया।यह बहुत ही सोचने समझने लायक है कि भस्म से होली खेलकर प्रकृति एवं धर्म कि रक्षा हेतु मानव समाज को नई दिशा दी है इस विषय पर हम जानना चाहेंगे तो श्रीमत उदयनाथ बाबा जी ने काह कि भस्म लगाने से मनुष्य के शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करता है जिस व्यक्ति को गर्मी हों तो गर्मी दूर करता है और ठंडक करता है।
जिले में वन्य जीवों क्रूरता की एक और घटना आई सामने , स्नेक मैन ने कलेक्टर से की घटना की शिकायत।