
अद्भुत ,भव्य ,आकर्षक निकली महाकाल की विराट स्वरूप की झांकी
अद्भुत ,भव्य ,आकर्षक निकली महाकाल की विराट स्वरूप की झांकी
महाकाल की सवारी एवं जय जय भोले नाथ की अनुगुंज के मध्य भोलेनाथ के रंग में डूबा बिश्रामपुर
गोपाल सिंह विद्रोही//प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़/सूरजपुर बिश्रामपुर – श्रावण मास की चौथ सोमवार को बजरंग दल द्वारा विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें 60,000 से ज्यादा शिव भक्तों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई तो वही जबलपुर से पधारे नृत्यांगना द्वारा बाबा महाकाल की विभिन्न स्वरूपों के साथ झांकी निकाली गई जो कावड़ यात्रा में चार चांद लगा दिया
जानकारी की अनुसार बजरंग दल प्रतिवर्ष भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन करता आ रहा है इसी कड़ी में कावड़ यात्रा में भगवान शिव की अद्भुत झांकियां निकाली गई जिससे शिव भक्तों को भगवान भोलेनाथ के भक्ति के रंग में रंगने को मिला।भक्तो द्वारा भगवान भोलेनाथ की जीवंत झांकी निकाली गई। बाबा भोलेनाथ नंदिनी पर सवार होकर नगर की भ्रमण पर निकले उनके साथ माता भवानी भी मौजूद थी। संकट मोचन हनुमान जी का वृहद स्वरूप लोगों को अपने तरफ आकर्षित कर रहा था। नृत्यगनाओं की विभिन्न जीवंत झांकियां को देखकर लोगों को दांत तले उंगलियां दबाने को मजबूत होना पड़ा । संकट मोचन हनुमान जी अपनी विराट स्वरूप के साथ प्रकट हुए ब्रज शरीर के साथ भारी भरकम गद्दा एवं विराट स्वरूप में शिव के रुद्र अवतार के रूप में भक्तों को दर्शन दिया ।भगवान शिव की तांडव नृत्य लोगों को खूब भाया। भूत ,बेताल के साथ भगवान भोलेनाथ की विश्रामपुर के बस स्टैंड से समलेश्वरी महामाया मंदिर केनापार स्थित शिव मंदिर पहुंची। इस बीच डीजे में हर-हर भोले बम बम भोले की धुन पर कावड़ यात्रियों द्वारा बाबा भोलेनाथ के रंग में डूबते चले गए ।इस भव्य आयोजन में 60,000 से अधिक शिव भक्तों ने सम्मिलित होकर इतिहास रच दिया ।बजरंग दल ने कावड़ यात्रा में 100001 कावडियो को उपस्थित होने का लक्ष्य रखा था परंतु बस स्टैंड में विशाल धर्म सभा का आयोजन किए जाने के कारण बजरंग दल अपने लक्ष्य से थोड़ा पीछे रहे परंतु उनके उत्साह में कमी नजर नहीं आई। बजरंगियों के मार्गदर्शन में परमानंद महाराज विश्व हिंदू परिषद के संरक्षक, श्रीमती लक्ष्मी रजवाड़ी राजवाड़े कैबिनेट मंत्री , टी राजासिंह हिंदू विधायक तेलंगाना हैदराबाद, चिंतामणि महाराज सांसद सरगुजा , भूलन सिंह मरावी , विधायक प्रेम नगर, नागेश नाथ योगी कोरिया विभाग प्रचारक, राजकुमार चंद्र हिंदू जागरण मंच प्रांत प्रमुख , ऋषि मिश्रा बजरंग दल प्रांत संयोजक छत्तीसगढ़, संदीप सोनी विभाग मंत्री विश्व हिंदू परिषद, सुनील पांडेय जिलाध्यक्ष विश्व5 हिन्दु परिषद प्रबल प्रताप सिंह जुदेव छ ग घर वापसी प्रमुख, सुजीत सिंह जिला संयोजक बजरंग दल, बाबूलाल गोयल,अनूप सिन्हा , चरण सिंह अग्रवाल बीजेपी वरिष्ट नेता विशाल ताम्रकार राष्ट्रीय सलाहकार लक्ष्य् सनातन संगम , मनोज कुमार सोनी ओ एस डी, टी राजा सिंह , सुनिल घनवट, ठाकुर राजवाड़े धर्म जागरण सदस्य ,दुर्गा चरण , विजय शर्मा लगे रहे।तो वही अनुज साहू,आशीष ठाकुर,रंजीत यादव भानू राजवाड़े,प्रवीण कुमार, राजेन्द्र निषाद,आनंद साहू,
पुष्पेन्द्र अग्रहरी,विपूल सिंह,भागरथी निषाद,गोपाल सिंह विद्रोह,रचना सिंह,शशि राजवाड़े,पूजा विश्वकर्मा,अंजली राजवाड़े,
दुर्गा राजवाड़े, विनोद शाह , मनी बग्गा, मनी मिश्रा आयोजन को सफल बनाने में लगे रहे।