
एसईसीएल कंपनी के 8 से 5 ग्रेड के 64 अधिकारी इधर से उधर किए गए
गोपाल सिंह विद्रोही /प्रदेश खबर /प्रमुख छत्तीसगढ़/एसईसीएल बिलासपुर मुख्यालय से जारी एक ताजा स्थानांतरण एवं पदस्थापना आदेश के तहतइ 8 ग्रेड से इ 5 ग्रेड के अधिकारियों का तबादला एवं पदस्थापना किया गया है।
जानकारी के अनुसार एसईसीएल बिलासपुर कंपनी मुख्यालय की उप महाप्रबंधक कार्मिक सुजाता रानी ने अपने ताजा जारी स्थानांतरण पदस्थापना आदेश में इ 8 ग्रेड से इ 5 ग्रेड के अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है, जिसमें बिश्रामपुर क्षेत्र से महेश कुमार चौधरी को विश्रामपुर में ही सुनील हर्ष मुख्यालय विश्रामपुर से ए एस ओ बिश्रामपुर विनोद कुमार बिश्रामपुर मुख्यालय से क्षेत्र प्रबंधक बलरामपुर तथा भटगांव क्षेत्र से विनोद कुमार जीएम ऑपरेशन हसदेव क्षेत्र, अरविंद कुमार भाट गांव से भटगांव में ही स्थानांतरण किए गए हैं। इसी प्रकार कंपनी के 9 क्षेत्रों के कुल 64 अधिकारी 8 से 5 ग्रेड के अधिकारियों का स्थानांतरण एवं पदस्थापना उनके मूल वेतन के साथ किया गया है
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]