छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपाताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

पुलिस के द्वारा सन्तोष जनक जवाब नही देने पर महिला ने किया विरोध

पुलिस के द्वारा सन्तोष जनक जवाब नही देने पर महिला ने किया विरोध

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

दिलीप रात्रि को झूठे एवं मनगढ़ंत आधारों पर गिरफ्तार

अनजान महिला के द्वारा मोटरसाइकिल में लिप्ट के बहाने दुष्कर्म का षड्यंत्र रचा

जांजगीर-चांपा//अकलतरा// पुलिस के द्वारा सन्तोष जनक जवाब नही देने पर महिला ने विरोध मिडिया के सामने अपनी बात रखी जिसमें महिला द्वार बताया गया कि वह लोग दिनांक 6 अक्टूबर को अकलतरा पुलिस के द्वारा अपने पति दुष्कर्म धारा 376 झूठा केस में पुलिस वाले जबरदस्ती अंदर कर दिया है इसके बारे में मोटर साईकल को थाना में जप्त कर दिया गया है। जिस मोटर साईकल में 376 हुआ है ऐसा झूठा केस दिखाया है उसका मोटर साईकल नंबर CG11BD74 मोटर साईकल में 376 का केस दर्ज करके दिलीप रात्रे को गिरफ्तार कर लिया गया है। मोटर साईकल का नंबर CG11BD7748 थाना में जप्त कर दिया गया है। इसको हम लोग एसपी कार्यालय कलेक्टर कार्यालय कंट्रोल रूम जांजगीर चांपा वहां से भेजा गया था पुलिस के द्वारा महिला और पत्रकार के साथ अपशष्द का प्रयोग किया गया! सन्तोष जनक जवाब नही देने पर महिला ने किया विरोध!

आप को बता दे की आज ये पहले लगभग 10 दिन पूर्व अकलतरा पुनिस के द्वारा अनजान महिला के द्वारा मोटरसाइकिल में लिप्ट के बहाने दुष्कर्म का षड्यंत्र रच आरोपी को अकलतरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है आरोपी के द्वारा व्यक्तिगत और परिवार के सदस्यों के द्वारा प्रदेश खबर न्यूज नेटर्वक के रिपोर्टर के द्वारा पुछताछ के बाद दिलीप रात्रे के द्वारा बताया गया की उस महिला को इससे पहले मैने कभी न मिला और नही उसे जानता था। दिलीप रात्रे के द्वारा बताया गया की महिला के द्वारा लिप्ट के बहाने दुष्कर्म का षड्यंत्र रच फसानेे की कोशिश किया जा रहा है। दिलीप रात्रे के द्वारा परिवार के सदस्य केे द्वारा बताया गया की षड्यंत्र पूर्वक थाना में रिपोर्ट करने के पूर्व तीन लाख नगद पैसा और कार की मांग की किया जा रहा है।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)


दिलीप रात्रे के विरुद्ध धारा 64 बीएससी के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर लिया है षड्यंत्रकारियों के द्वारा दिलीप रात्रे के द्वारा पीड़िता को मोटरसाइकिल से लिफ्ट देने के बहाने इंदिरा उद्यान के सुनसान जगह से ले जाकर दुष्कर्म किया की रिपोर्ट पर थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 434 2024 धारा 64 बीएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है जिसमें उनके द्वारा मोटरसायकल का नम्बर भी गलत बताया गया है। दुष्कर्म जिस दिन किया गया की जानकारी थाना में दी गई उस समय दिलीप रात्रे ने अपनी कार मे थें मोटरसायकल को वह पहले ही बैच चूके है। दिलीप रात्रे और परिवार के सदस्य केे द्वारा न्याय की मांग की जा रही है। की षड्यंत्रकारियों को पकड़ने की मांग की जा रही है।

दिलीप रात्रे के द्वारा परिवार के सदस्य मांशी रात्रे एवं ननकईया भार्गव निवासी ग्राम वार्ड नंबर 17,18 कोटिनी सोनार थाना व तहसील अकलतरा जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ के निवासी हैं जिनके द्वारा केे द्वारा बताया गया कि दिनांक 17/09/2024 को दिनांक दिन के 11 बजे हुए सरस्वती महिला आगे निवासी कपांवाली के साथ रेप घटना कार्य हुआ है जिस पर पुलिस द्वारा बिना कोई उचित जांच किए दिलीप रात्रि को बिना किसी ठोस के जबरन गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि उक्त घटना दिनांक समय 11 बजे को दिलीप रात्रे वहां पर उपस्थित ही नहीं था दिलीप रात्रे सुबह 11 बजे अपने दो अन्य साथियों नैनकियां भर्गो एवं सूर्य भरगावों के साथ जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ जाने के लिए निकल गया था और उक्त घटनाकरित होते समय वह वहां पर उपस्थित ही नहीं था उक्त घटनाकरित होते समय वह बिलासपुर में था जिसका वीडियो रिकॉर्डिंग है सरस्वती महिलाओं के द्वारा झूठा आरोप लगाया गया की और मोटरसाइकिल में सरस्वती महिला के ने मुझे बिठाकर ले गया है का कथन की है वह झूठा एवं मनगढ़ंत है मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 11 बीडी 77482 गवाह लक्ष्मण चौहान अरुण लहरी के साथ मोक्ष दिनांक 1192024 को ननकी या भरगावों के पास गिरवी पर है और उक्त मोटरसाइकिल के सीजी 11 बी 7748 की इस घटना में कोई लेना नहीं है जो कि आज पर्यटन तक गिरवी गाना पर है उक्त घटना दिनांक को मोटरसाइकिल घटना स्थल पर मौजूद ही नहीं था जिसके मेरे पास गवाही हैं मोटरसाइकिल विश्वकर्मा पूजन के लिए हाई स्कूल कोठी में साइनर में हम मनोज प्रेमदास संपूर्ण दास एवं उनके अन्य मिस्त्री संजय केवट तथा स्कूल के गुरु जी पुनेश्वर एवं एक अन्य लेकर गए हुए थे तथा दिलीप रात्रे के द्वारा परिवार के सदस्य केे द्वारा माननीय महोदय से निवेदन है किया गया कि उक्त घटना को फिर से सही एवं उचित जांच करने और झूठे आरोप में पसै दिलीप रात्रे को रिहा कर घटना कार्य अशुतिल्या आरोपित को गिरफ्तार किए जाने की कृपा करें

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!