छत्तीसगढ़धमतरीराजनीतिराज्य

फोटोयुक्त मतदाता सूची का किया गया अंतिम प्रकाशन

फोटोयुक्त मतदाता सूची का किया गया अंतिम प्रकाशन

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM
mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)
WhatsApp Image 2025-09-03 at 7.26.21 AM
WhatsApp Image 2025-09-03 at 7.07.47 AM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.51.38 PM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.47.11 PM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.40.50 PM
ABHYANTA DIWAS new (1)_page-0001

धमतरी/ भारत निर्वावन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिले के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र सिहावा, कुरूद एवं धमतरी के फोटोयुक्त मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य कराया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नम्रता गांधी ने बताया कि इसके तहत दिनांक 29 अक्टूबर 2024 से 28 नवम्बर 2024 तक सभी मतदान केन्द्रों में बूथलेबल अधिकारियों के माध्यम से मतदाताओं का नाम जोड़ने, विलोपित करने एवं संशोधित करने की कार्यवाही की गई। इस क्रम में ऐसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो गई है या शादी, विवाह अथवा अन्य कारणों से मतदान केन्द्र के अंतर्गत निवास नहीं करते हैं, उन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से विलोपन करने की कार्यवाही की गयी। इस कार्य में सहयोग हेतु 16 अगस्त 2024 एवं 29 अक्टूबर 2024 को राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक भी ली गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 09 नवम्बर 2024 शनिवार एवं 10 नवम्बर 2024 रविवार, 16 नवम्बर 2024 शनिवार, तथा 17 नवम्बर 2024 रविवार को सभी मतदान केन्द्रों में विशेष शिविरों का भी आयोजन किया गया। इस प्रक्रिया के दौरान अर्हता तिथि 1 जनवरी 2025 के अतिरिक्त शेष अर्हता तिथि 01 अप्रैल 2025, 01 जुलाई 2025 एवं 01 अक्टूबर 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा मतदाताओं के भी आवेदन प्राप्त किये गये। महाविद्यालयों में विशेष शिविरों का आयोजन भी किये गये। आयोग के निर्देशानुसार प्राप्त दावा-आपत्तियों का निराकरण 24 दिसम्बर 2024 तक किये गये एवं 06 जनवरी 2025 को फोटोयुक्त मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया।
मतदाता सूची के शुद्धिकरण एवं अद्यतीकरण की जानकारी देते हुए बताया गया कि जिले में दिनांक 29 अक्टूबर 2024 को प्रारंभिक प्रकाशन के समय मतदाताओं की संख्या 6 लाख 33 हजार 382 थी, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 3 लाख 10 हजार 835, महिला मतदाताओं की संख्या 3 लाख 22 हजार 538 एवं तृतीय लिंग मतदाताओं की संख्या 9 थी। अंतिम प्रकाशन 06 जनवरी 2025 को कुल मतदाताओं की संख्या 6 लाख 43 हजार 443 हैं, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 3 लाख 14 हजार 875 है, महिला मतदाताओं की संख्या 3 लाख 28 हजार 562 हैं तथा तृतीय लिंग मतदाताओं की संख्या 6 हैं। अंतिम प्रकाशन के समय मतदाताओं सख्या में एक लाख 61 वृद्धि हुई, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या में 4 हजार 40 वृद्धि हुई, जबकि महिला मतदाताओं में 6 हजार 24 वृद्धि हुई तथा तृतीय लिंग मतदाताओं में 3 की कमी आई है। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के तहत जोड़े गये मतदाताओं की संख्या 16 हजार 654 तथा कुल विलोपित किये गये मतदाताओं की संख्या 6 हजार 593 है।
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के तहत् 29 अक्टूबर 2024 की स्थिति में 18-19 आयु वाले मतदाताओं की संख्या 12 हजार 22 थी तथा 06 जनवरी 2025 की स्थिति में 16 हजार 968 हो गयी है, जिसमें 4 हजार 946 मतादाताओं की संख्या में वृद्धि हुई। इसी तरह 20-29 आयु वाले मतदाताओं की संख्या 29 अक्टूबर 2024 की स्थिति में एक लाख 39 हजार 806 थी, जो कि 06 जनवरी 2025 की स्थिति में एक लाख 46 हजार 515 हो गयी है, जिसमें 6 हजार 709 मतदाताओं की वृद्धि हुई। वरिष्ठ मतदाता 80़ की संख्या 5 हजार 571 थी। वरिष्ठ मतदाताओं की मृत्यु व अन्य कारण होने पर 258 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से विलोपित किये गये। इस तरह 06 जनवरी 2025 की स्थिति में वरिष्ठ मतदाताओं की संख्या 5 हजार 313 है। इसके साथ ही 29 अक्टूबर 2024 की स्थिति में दिव्यांग मतदाताओं के रूप में पंजीकृत मतदाताओं की संख्या 6 हजार 828 थी, जो कि 6 जनवरी 2025 की स्थिति में 6 हजार 963 हो गयी है, पंजीकृत दिव्यांग मतदाताओं की संख्या में 135 वृद्धि हुई।

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!