
पहलगाम आतंकी हमला: कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की तीखी प्रतिक्रिया, मुख्यमंत्री से पर्यटकों की वापसी की मांग
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस की कड़ी प्रतिक्रिया। दीपक बैज ने इसे अमानवीय हमला बताया, मृतक दिनेश मिरानिया के परिवार के प्रति संवेदना जताई, साथ ही मुख्यमंत्री से कश्मीर में फंसे पर्यटकों को जल्द वापस लाने की मांग की।
पहलगाम आतंकी हमला: कांग्रेस की कड़ी निंदा, दीपक बैज ने मुख्यमंत्री से पर्यटकों की सुरक्षित वापसी की मांग की
रायपुर | 24 अप्रैल 2025|जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने इस अमानवीय कृत्य को देश पर सीधा हमला बताते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की है।
दीपक बैज ने कहा कि “यह घटना दिल दहला देने वाली है। जिस निर्दयता से निर्दोष लोगों की हत्या की गई, वह पूरे प्रदेश और देश को झकझोर देती है।” उन्होंने छत्तीसगढ़ के रायपुर निवासी व्यवसायी दिनेश मिरानिया के निधन पर भी गहरा दुख जताया और उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की।
उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से अपील की है कि कश्मीर में फंसे छत्तीसगढ़ के सैकड़ों नागरिकों और पर्यटकों को जल्द से जल्द सुरक्षित वापस लाने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को युद्धस्तर पर कार्रवाई करनी चाहिए।