
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंबलरामपुरब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य
रामविचार नेताम ने श्रावण सोमवार पर तातापानी तप्तेश्वर धाम में की महादेव की पूजा
श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को मंत्री रामविचार नेताम ने बलरामपुर के तप्तेश्वर धाम में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के लिए सुख-शांति की कामना की। श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित कर शिवभक्ति का संदेश भी साझा किया।
🕉️ नमः शिवाय 🙏
“नागेन्द्रहाराय त्रिलोचनाय भस्माङ्गरागाय महेश्वराय।
नित्याय शुद्धाय दिगम्बराय तस्मै नकाराय नमः शिवाय।।”
श्रावण मास के पावन द्वितीय सोमवार के अवसर पर माननीय मंत्री रामविचार नेताम जी ने बलरामपुर ज़िले के तप्तेश्वर धाम (ग्राम पंचायत तातापानी) में भगवान महादेव के पवित्र मंदिर में पूजा-अर्चना की।
🛕 इस शुभ अवसर पर मंत्री जी ने प्रदेशवासियों के सुख, शांति व समृद्धि की कामना की तथा भक्तजनों के बीच प्रसाद वितरण कर, शिवभक्ति और धर्म-परायणता का संदेश दिया।
🌿 तप्तेश्वर धाम की यह पुण्य भूमि, श्रद्धालु भक्तों से आस्था के स्वर में गूंज उठी।
💬 “शिव की भक्ति से ही आत्मा को शांति और समाज को एकता मिलती है।” — मंत्री रामविचार नेताम