
मैनपाट तिब्बती कैंप मैं तिब्बती शरणार्थियों को दी गई अंजाम भुगतने की धमकी पर शासन प्रशासन की संवेदनशीलता बेहद चिंताजनक- अनुराग सिंह देव
आज दोपहर तिब्बती कैंप में घटना की जानकारी लेने टीम के साथ पहुंचे प्रदेश प्रवक्ता.....
मैनपाट तिब्बती कैंप मैं तिब्बती शरणार्थियों को दी गई अंजाम भुगतने की धमकी पर शासन प्रशासन की संवेदनशीलता बेहद चिंताजनक- अनुराग सिंह देव

P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// भारत के तिब्बती शरणार्थियों के मैनपाट कैंप में अज्ञात तत्वों द्वारा रोहिंग्या मुसलमानों के नाम पर धमकी भरा पत्र भारत छोड़ने व अंजाम भुगतने की चेतावनी से भरा पत्र कैंप के गेट के पास दीवाल में चस्पा किया गया था जो एक गंभीर मामला है शासन प्रशासन द्वारा 6 जून को घटित घटना पर असंवेदनशीलता व अनदेखी और भी चिंताजनक प्रतीत होती है l 9 जून को तिब्बती कैंप क्रमांक दो में घटना की विस्तृत जानकारी लेने पहुंचे भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव भाजपा जिला उपाध्यक्ष अंबिकेश केसरी भाजपा जिला उपाध्यक्ष विनोद हर्ष किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष जन जनमेजय मिश्रा भाजपा के वरिष्ठ नेता निलेश सिंह व भाजपा मंडल अध्यक्ष मैनपाट रजनीश पांडे ने कैंप में उपस्थित स्थानीय तिबत्तियों से भेंटवार्ता कर 6 जून को घटित घटना के संदर्भ में विस्तार से पूछताछ कीl
इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त तिब्बती सेटलमेंट की प्रमुख मैडम डारदून व अध्यक्ष संगेय तेनजिंग से चर्चा कर घटना की जानकारी प्राप्त की उनके द्वारा बताया गया कि सन 1962 में तत्कालीन सरकार द्वारा हमें यहां स्थापित किया गया था तब से लेकर आज तक कभी इस प्रकार की घटना या धमकी का हमें सामना नहीं करना पड़ा पहली बार इस प्रकार की धमकी भरा खत रोहिंग्या मुसलमानों के नाम पर हमें प्राप्त हुआ है जिससे मैनपाट कैंप में रहने वाले समस्त तिबत्तियों के बीच भय व दहशत का वातावरण बना हुआ है l
उन्होंने बताया कि इससे पूर्व सन 2012 में बैंगलोर के तिब्बती कैंप में भी रोहिंग्या मुसलमानों के नाम पर मुसलमानों द्वारा हमला किया गया व तिब्बती नागरिकों से मारपीट की गई चर्चा के दौरान भाजपा प्रवक्ता अनुराग सिंह देव ने उपस्थित तिब्बती शरणार्थियों को कार्यवाही का भरोसा दिलाते हुए निर्भीक होकर रहने कि दिलाशा दी इस अवसर पर सर्व श्री संजय गुप्ता राजेश सिंह मनोज कंसारी नीरज वर्मा श्रीराम यादव जमुना यादव अंकित जयसवाल उपेंद्र यादव शंकर यादव कमलेश यादव जलेश्वर मनी यादव रमेश यादव सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता तिब्बती शरणार्थी उपस्थित रहेl









