कोरबाछत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

भाजपा मंडल कटघोरा की कामकाजी बैठक हुई सम्पन्न…

रिपोर्टर - गुरुबक्श सिंह सन्धु

भाजपा मंडल कटघोरा की कामकाजी बैठक हुई सम्पन्न…

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

कोरबा/कटघोरा :- आज दिनाँक 20 जुलाई को जिला के निर्देशानुसार भाजपा मंडल कटघोरा की बैठक स्थानीय सांस्कृतिक भवन में सम्पन्न हुई।

जहां बैठक में अतिथि के रूप में पूर्व विधायक लखन देवांगन खाद्य आयोग के पूर्व अध्यक्ष ज्योतिनंद दुबे व कटघोरा मंडल के प्रभारी व जिला के कोषाध्यक्ष गोपाल मोदी उपस्थित हुए

जिसमें मोर्चा गठन की स्थिति,बूथ पुनर्गठन की स्थिति 25 सदस्यीय ,शक्तिकेन्द्र संयोजक व ससंयोजक प्रभारी की सूची पिछली कार्यसमिति के बाद के कार्यक्रमो की जानकारी व समीक्षा डाटा एंट्री सरल पोर्टल की जानकारी पूर्व में किये गए स्थानीय मुद्दों पर आंदोलन व धरना प्रदर्शन की जानकारी

आगामी स्थानीय मुद्दों पर घेराव व आंदोलन की रूपरेखा आदि विषयों पर विस्तार से कार्यकर्ताओ के साथ चर्चा की गई साथ आज बैठक की उपस्थिति के बीच ज्योतिनंद दुबे के द्वारा कार्यकर्तओं को चुनाव कैसा जीता जाता है

इसका जीतने संबंधित मंत्र उनके द्वारा दिया गया और इसके साथ ही लखन देवांगन के द्वरा भूपेश सरकार की वादा खिलाफी को लेकर जमकर प्रहार किया गया और इनकी नाकामियो को जन जन तक पहुचाने हेतु कार्यकर्ताओ को चार्ज किया गया एवं प्रभारी गोपाल मोदी के द्वारा भी कार्यकर्ताओ को बूथ व शक्तिकेन्द्र तक पहुंचकर जनसंपर्क के माध्यम से लोगो से संपर्क में रहने हेतु प्रेरित किया गया ।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

इसके पूर्व मंचस्थ अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कार्यकर्त्ताओ को बूथ मैनेजमेंट के विषय मे विस्तार से समझाते हुए अभी से चुनाव की तैयारी में में जुट जाने हेतु प्रेरित किया गया

इस कार्यक्रम में ऊर्जावान व सक्रिय मंडल अध्यक्ष धंनु प्रसाद दुबे द्वारा स्वागत उदबोधन दिया गया इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंच में विराजमान जिला महामंत्री महिला मोर्चा ललिता डिकसेना बैशाखू यादव जनपद सदस्य ,संध्या जायसवाल,इसके साथ ही महिला मोर्चा से अध्यक्ष उमा शुक्ल ,ज्योति त्रिवेदी ,उत्तरा चौहान ,गायत्री श्रीवास्तव,द्रौपदी देवांगन ,स्नेहलता पटेल,वंदना यादव, पार्षद शैल आर्मो,अल्पसंख्यक मोर्चा के हरबंश पनेसर,मोहम्मद फैसल,गुरुबख्श संधू ,अनुसूचित जाति मोर्चा मंडल अध्यक्ष आकाश मानकर,नरेंद्र चौहान महामंत्री किसान मोर्चा डाकेश्वर शुक्ल जिला मंत्री,,राजकुमार कश्यप महामंत्री,नवीन गोयल मीडिया प्रभारी,किशन केशरवानी, पिछड़ावर्ग मोर्चा मंत्री बनमाली प्रजापति,नारायण निषाद,रामकुमार निषाद,भागीरथी कश्यप,,माखन यादव ,शिरीष पाल,बजरंग दास,मनोज सोनी,बैरेज यादव,नवीन दुबे,और अन्य कार्यकर्ता उपथित थे ।

कार्यक्रम का सफल व प्रभावी संचालन मंडल के महामंत्री राजेन्द्र टंडन ने किया साथ ही आभार प्रदर्शन बैशाखू यादव के द्वारा किया गया।

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

प्रदेश ख़बर

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!