
सोमार साय पण्डो ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी हत्यारे पति ओड़गी पुलिस के चंगुल मे।
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ सूरजपुर आज ग्राम भकुरा निवासी दरोगी पण्डो ने थाना ओड़गी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी भतीजी राजमनी पण्डो 5 अगस्त को अपने मायके फाटपानी भाड़ी जा रही थी कि रास्ते में अपने मौसा के घर रूकी थी और वहां से शाम को खाना खाकर निकली तभी रास्ते में उसका पति सोमारसाय पहुंचा और विवाद करते हुए हाथ, मुक्का, लात से मारपीट करते हुए सिर को पत्थर में पटक दिया जिससे आई चोट के कारण राजमनी की मृत्यु हो गई, रिपोर्ट पर सोमारसाय पण्डो के विरूद्व धारा 302 भादवि के तहत मामला पंजीबद्व किया गया। मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश थाना प्रभारी ओड़गी को दिए थे।
एसडीओपी ओड़गी मंजूलता बाज के मार्गदर्शन में थाना ओड़गी की पुलिस ने मामले में फरार आरोपी सोमारसाय पण्डो निवासी भकुरा को घेराबंदी कर पकडा और आलाजरब जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी ओड़गी रामसाय पैंकरा, आरक्षक कामेश्वर टोप्पो, राकेश सिंह व सैनिक रमेश सारथी सक्रिय रहे।










