
शोक समाचार स्वरन कौर
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ बिश्रामपुर /विश्रामपुर- नगर के प्रतिष्ठित नागरिक सरदार हरवंश सिंह की 85 वर्षीय धर्मपत्नी स्वर्ण और का कल 85 वर्ष की अवस्था में अपोलो चिकित्सालय बिलासपुर में निधन हो गया। स्वर्गीय स्वरन कौर स्थानीय गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष सरदार हरबंस सिंह की धर्मपत्नी, श्रमिक नेता सरदार दलजीत सिंह, परमजीत सिंह पम्मे, अमरजीत सिंह काके ,मनजीत सिंह काले ,कुलदीप सिंह किप्पे की माताश्री थी । इनकाअंतिम संस्कार सजातीय एवं अन्य बंधुओं की उपस्थिति मे रेड नदी स्थित मुक्तिधाम में किया गया