छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा

धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र नहीं अपितु हिन्दुओं का राष्ट्र है भारत – चंद्रशेखर वर्मा

झमझमाती वारिश में भी नहीं रुके हजारों पदयात्रियों के कदम

धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र नहीं अपितु हिन्दुओं का राष्ट्र है भारत – चंद्रशेखर वर्मा

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300

ब्यूरो चीफ/सरगुजा//  मतांतरण व धर्मांतरण के षड़यंत्र में लगी विघटनकारी, अलगाववादी राष्ट्र विरोधी शक्तियों के विरुद्ध आज सर्व सनातन रक्षा मंच के तत्वावधान में राज्य सभा सांसद रामविचार नेताम,विश्व हिन्दू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर वर्मा,प्रखर समाज सुधारक वंशीधर उरांव, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव की गरिमामय उपस्थिति में देव स्थल गर्दन पाट से महामाया मंदिर होते हुते पुजा अर्चना कर गांधी चौक तक झमाझम बारिश के बीच हजारों हिन्दू समाज के भाई बहनों की उपस्थिति में विशाल पदयात्रा का भव्य आयोजन किया गया।

धर्मांतरण करना बंद करो के गगन भेदी नारों के साथ पुरा शहर गुंजायमान हो रहा था झमाझम बारिश में भी अतिथियों, पदयात्रियों व नगरवासियों का धर्मांतरण के विरुद्ध आक्रोश क्षण भर के लिए ठन्डा नही पड़ा

अम्बेडकर चौक पर संविधान निर्माता डॉ भीमराव बाबा साहेब आंबेडकर को माल्यार्पण कर गांधी चौक स्थित डाटा सेंटर परिसर में आयोजित मंचीय कार्यक्रम में धर्मांतरण के विरुद्ध हुंकार भरते हुए राज्य सभा सांसद रामविचार नेताम ने कहा कि हमारी संस्कृति हमारे धर्म के उपर मंडरा रहे खतरे को देखकर आज यह भगवान ध्वज हमको सड़कों पर लहराना पड़ रहा है ! जम्मू-कश्मीर से लेकर नार्थ ईस्ट व केरल तक इन विदेशी षड्यंत्रकारियों ने हमारी उदासीनता का लाभ उठाते हुये हमें आपस में लड़ाकर कमजोर करने का काम किया है उन्होंने कहा कि हिन्दू कभी किसी धर्म के प्रति दुर्भावना नहीं रखता लेकिन तकलीफ इस बात की है कि ए षड़यंत्रकारी हमारे भोले भाले आदिवासी व हरिजन समाज को प्रलोभन देकर गुमराह करके व गरीबी का नाजायज फायदा उठाते हुए धर्मांतरण का अनैतिक कृत्य कर रहे हैं हमारे धर्म व संस्कृति पर आघात पहुंचाने वाले इन विधर्मियों को मंच से चेतावनी देते हैं कि वे सुधर जायें अन्यथा इसके बहुत गंभीर परिणाम होंगे।

mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b

 विश्व हिन्दू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर वर्मा ने कहा कि भारत धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र नही अपितु हिन्दुओं का राष्ट्र है दुनिया में इसाई व मुस्लिमों के लिए सैकड़ों राष्ट्र हैं लेकिन हिन्दुओं के लिए एक मात्र भारत राष्ट्र है उन्होंने कहा कि हमारे ३३करोड़ देवी देवता हैं उसमें से एक पैगम्बर एक इसा मसीह को मानने में कोई आपत्ति नहीं है हिन्दू तो पत्थर में भी भगवान प्रकट करने की क्षमता रखता है हिन्दूओं की सरलता को उसकी कमजोरी समझने की भूल न करें।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव ने कहा कि सनातन संस्कृति की पहली पहचान हिन्दू धर्म से है और हिन्दू धर्म का ध्वजावाहक आदिवासी समाज है एन केन प्रकारेण हमारा लक्ष्य होना चाहिए कि हमारे धर्म की रक्षा हो धर्म की रक्षा के लिए यदि हमें कुर्बानी देनी पड़े तो उसके लिए हमें तैयार रहना चाहिए ।बंशीधर उरांव ने कहा कि जनजाति समाज के वे लोग जो इसाई बन गये हैं जो संस्कृति परंपरा से दूर हो गये हैं उनके आरक्षण का लाभ तत्काल बंद होना चाहिए।

 कार्यक्रम को स्वामी आत्मानंद व सर्व सनातन रक्षा मंच के संयोजक बिहारी लाल तिर्की ने भी सम्बोधित किया सभा संचालन अम्बिकेश केसरी वह आभार प्रदर्शन विद्यानंद मिश्रा ने किया अंकित जायसवाल ने उपस्थित लोगों को संकल्प पाठ कराया।इस अवसर पर राष्ट्रपति प्रधानमंत्री व राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दारा सिंह टेकाम, कुलदीप सिंह, विनोद हर्ष,जन्मेजय मिश्रा वेदप्रकाश शर्मा,निश्चल प्रताप सिंह, नीलेश सिंह, अनिल जायसवाल, अनिल तिवारी,अभय साहू, सिकन्दर जायसवाल,आकाश गुप्ता, गोल्डी बिहाड़े,अनुज तिवारी, शैलेष सिंह देवनारायण यादव, राजेश सिंह, मनोज अंसारी,नीरज वर्मा, सोमनाथ सिंह, रिंकू वर्मा आशुतोष, शंभू सोनी, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता ग्रामीण उपस्थित रहे।

banar-02

Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp-Image-2025-09-23-at-1.09.26-PM-300x300
IMG-20250923-WA0360-300x300
WhatsApp-Image-2025-09-25-at-3.01.05-AM-300x298
BackgroundEraser_20250923_132554448-1-300x298
WhatsApp Image 2025-11-23 at 11.25.59 PM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!