
अनन्या एक्का ने किया अंबिकापुर का नाम रोशन सिर्फ 14 साल की अनन्या एक्का बनी मिस अंबिकापुर मिस अंबिकापुर टाइटल से सम्मानित हुए।
अनन्या एक्का ने किया अंबिकापुर का नाम रोशन सिर्फ 14 साल की अनन्या एक्का बनी मिस अंबिकापुर मिस अंबिकापुर टाइटल से सम्मानित हुए।
अनन्या एक्का ने किया अंबिकापुर का नाम रोशन सिर्फ 14 साल की अनन्या एक्का बनी मिस अंबिकापुर मिस अंबिकापुर टाइटल से सम्मानित हुए;राज्य स्तरीय हो रहे मॉडलिंग कॉम्पीटिशन,द ग्लैमर्स स्टूडियो, दीपक और ज़ीया प्रेजेंट,मिस्टर, मिस और मिसेस छत्तीसगढ़ 2021 ग्रैंड फाइनल में आये जज शरद चौधरी कस्टिंग डायरेक्ट (नच बलिये 09,रोडीक्स 02,स्प्लिटजवील्ला 08, बिग बॉस 09) के रह चुके विजेता प्रिंस नरूला के हाथे से मिस अंबिकापुर टाइटल से सम्मानित हुए, अंबिकापुर की अनन्या इक्का साथ ही उनकी उज्जवल भविष्य की कामना किये जहाँ चीफ गेस्ट के रूप में आये भिलाई के एम एल ए देवेंद्र यादव भी उपस्थित थे।

अनन्या एक्का ने अपने बारे में बताते हुए जानकारी दी कि मैंने मिस्टर, मिस और मिसेस छत्तीसगढ़ 2021प्रेजेंटेड किया गया था (ग्लैमरस स्टुडियो) ओर उसमें मैने मिस अंबिकापुर का टाईटल जीता ओर मुझे बहुत खुशी हुई ये कार्यक्रम 26 अक्टूबर 2021 में हुआ भिलाई के महेंद्र रिसॉर्ट में हुआ था वहा सेलिब्रिटी प्रिंस नरूला और शरद चौदरी वहा उपस्थिति थे और ओर मैं एक स्टूडेंट्स हूं मैं मनफोर्ट स्कूल अंबिकापुर की विद्यार्थी हूं ओर मैं क्लास 9th मै हूं ओर मेरी उम्र १४ वॉर्स की हैं ओर मुझे बिलकुल यकीन नहीं था की में मिस अंबिकापुर का किताब जीत पाऊंगी ओर आज जो वी सफलता मिली हैं मुझे वो सब मेरे पैरेंट्स के वजह से हुआ हैं ओर मेरे मम्मी पापा मुझे बहुत सपोर्ट किया उनके बिना में कुछ वी आज हासिल नहीं कर पातीं स्पेशली मेरे पापा बहुत सपोर्टिव पर्सन हैं मेरी लाइफ में उन्होंने मुझे हर चीज पे आगे जाने का रास्ता दिखाया हैं उन्होंने कभी मुझे ये नहीं कहा की मेरे पास पैसा नहीं है तुम इस प्रोगराम में मत जाओ वो हमेशा मुझे यही कहते है की तुम जाओ ओर जो होगा हम पर छोड़ दो मेरे पापा मेरे लिए बहुत ही जायदा सपोर्टिव रहिए हैं ओर मेरे पापा बहुत प्यार करते हैं मुझसे और मेरे पापा मेरे कदम मेरे सपनो की ओर लेके चले हैं मेरी पहली कदम हैं ये मेरी सपनों की ओर मेरी मम्मी बहुत प्यारी सी हैं बहुत खयाल रखती है मेरी बहुत केयरिंग हैं मेरी मम्मा और मेरी मम्मा मेरी दिल के बहुत करीब हैं मुझे रोज दिन उनके चेहरे को देख कर उठना बहुत अच्छा लगता हैं उनको देख कर मेरा दिन बन जाता हैं मेरी मम्मा पापा के लव और ब्लेसिंग्स से मेरा कॉन्फिडेंस कभी नहीं कम होता हैं और मेरी मम्मा हमेशा डरती हैं क्योंकि मैं अभी सिर्फ 14 साल की हूं तो मुझे इतने दूर भेजने मैं वो डर रही थीं कि में अकेले कैसे सफर करूंगी और जब उनको पता चला कि में मिस अंबिकापुर का टाईटल जीत गई तो मेरे पेरेंट्स बहुत खुश हुए और सबसे पहले मेरी मम्मी पापा को बहुत बहुत थैंक यू बोलना चहती हूं क्योंकि उन्होंने मुझ पर भरोसा किया कि मैं ये कर सकती हूं और मैं एक मैसेज देना चाहते हूं कि मेहनत करना चाहिए हर फ़ील्ड मैं अगर आप जाओगे तो आपको बिना मेहनत किए बिना कुछ हासिल नहीं किया जता हैं आप मेहनत करो अपके आगे अपना सपना ज़रूर मिलेगा और आपके पास मेहनत करने की जूनून हैं तो आपको आपके ड्रीम्स के पीछे भागना नहीं पड़ेगा वो आपके पास खुद भागते हुई आयेगा !!! थैंक यू सो मच ….#मिस अंबिकापुर २०२१










