छत्तीसगढ़जगदलपुरताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Jagdalpur News: महारानी अस्पताल में पूर्ण हो चुके व वर्तमान में संचालित एसीपी कार्य के एमबी रिकॉर्ड व ठेकेदार की भुगतान राशि सार्वजनिक करें संबंधित निर्माण एजेंसी : नवनीत चांद

महारानी अस्पताल में पूर्ण हो चुके व वर्तमान में संचालित एसीपी कार्य के एमबी रिकॉर्ड व ठेकेदार की भुगतान राशि सार्वजनिक करें संबंधित निर्माण एजेंसी : नवनीत चांद

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)

बस्तर की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की मजबूत स्तंभ DMFT निधि कर्मचारियों को राशि कमी का हवाला दे, सेवा समाप्ति का तुगलकीआदेश,दूसरी तरफ अस्पताल की सौंदर्यता पर करोड़ों का फिजूल खर्च क्यों? -मुक्ति मोर्चा/जनता कांग्रेस जे

जगदलपुर। महारानी अस्पताल में संपादित हो रहे करोड़ों के एसीपी कार्य में भारी अनियमितता की शिकायत को लेकर बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक व जनता कांग्रेस जे के बस्तर जिला अध्यक्ष श्री नवनीत चांद ने बताया कि जहां एक तरफ महारानी अस्पताल केवल रेफेर सेंटर बन कर रह चुका है।

जहां DMFT निधि के अंतर्गत स्वास्थ्य कर्मियों को निधि में राशि की कमी का हवाल दे सेवा समाप्ति का तुगलकी प्रशासनिक आदेश दिया जा रहा है। वही बाहर की साज़ सज्जा में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व राज्य सरकार के सह पर प्रशासन द्वारा करोड़ो रूपये खर्च किये गए है । फलस्वरूप केवल अस्पताल को एसीपी रूपी बाहरी कपड़ा पहनाकर करोड़ो रूपये खर्च कर दिए गए।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

चयनित संभाग के बाहर के ठेकेदार द्वारा निम्न स्तर के एल्युमीनियम पाइप का इस्तेमाल कर व संचालित निर्माण एजेंसी द्वारा प्राकलन में एसीपी शीट के कंपनी का नाम व उपयोग में लाये जा रहे एल्युमीनियम पाइप के गेज का उल्लेख नही होना, इस बात को प्रदर्शित करता है कि संबंधित निर्माण एजेंसी द्वारा अपने चहिते ठेकेदार को लाभ पहुचाने के लिए यह करोड़ों के बंदरबांट की नीति अपनाई गई।

श्री चांद ने आगे बताया कि बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस जे अपने टेक्निकल एक्सपर्ट्स के साथ जांच टीम गठित करेगी व उक्त मामले की जांच कर हुई अनियमितताओं से कलेक्टर बस्तर को अवगत कराएगी । अगर संबंधित तथ्य सत्यता पे कटस्थ पाए जाते है तो निर्माण एजेंसी पूरे एम बी रिकॉर्ड व ठेकेदार को भुगतान की राशि सार्वजनिक करे अन्यथा मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस जे द्वारा जनता के साथ जनहित में उग्र आंदोलन किया जाएगा

Keshri shahu

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp-Image-2025-09-23-at-1.09.26-PM-300x300
IMG-20250923-WA0360-300x300
WhatsApp-Image-2025-09-25-at-3.01.05-AM-300x298
BackgroundEraser_20250923_132554448-1-300x298

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!