
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसूरजपुर
70 वर्षीय शोभाराम प्रसाद का आज मिशन चिकित्साल्य अम्बिकापुर मे निधन
निधन
शोभा राम प्रसाद
बिश्रामपुर-नगरपंचायत विश्रामपुर के वार्ड क्रमांक 7 निवासी 70 वर्षीय शोभाराम प्रसाद का आज मिशन चिकित्साल्य अम्बिकापुर मे निधन हो गया वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे ।आज रिहंद नदी मुक्ति धाम मे अंतिम संस्कार किया गया। स्वर्गीय शोभा राम प्रसाद कांग्रेसी पार्षद रवि शंकर बउवा,चंद्रमाप्रसाद ,सुशील प्रसाद,अनिल प्रसाद के पिता श्री थे।
कलेक्टर, सीईओ ने अपने अधिकारियो के साथ ज्ञानोदय मूकबधिर का किया अवलोकन