
आचार सहिता की खुले आम उड़ाई जा रही धज्जियां ताजा मामला देखने को मिला है विधानसभा 266 कुर्सी भाजपा पार्टी के प्रत्याशी।
आचार सहिता की खुले आम उड़ाई जा रही धज्जियां ताजा मामला देखने को मिला है विधानसभा 266 कुर्सी भाजपा पार्टी के प्रत्याशी।
बाराबंकी: आचार संहिता की उड़ाई जा रही धाज्जिया ताजा मामला देखने को मिला है चुनाव आयोग का कहना है कि निष्पक्ष चुनाव करना है जबकि भाजपा पार्टी के प्रत्याशी विधानसभा कुर्सी 266 तहसील फतेहपुर जिला बाराबंकी का मामला है यही नहीं मामला रुकता है जब की बीजोपी के प्रत्याशी साकेंद्र ने भी अचार की धज्जियां उड़ते देखा गया है अगर कोई मीडिया कर्मी कार्यालय पर पहुंचकर पूछता है कि आचार संहिता का उल्लंघन क्यों किया जा रहा है झंडा क्यों लगाया गया है क्योंकि आचार संहिता लागू है तो उनके समर्थन मीडिया कर्मी के साथ अभद्रता करते हैं और गाली गलौज पर उतरू हो जाते है अब देखना होगा की चुनाव आयोग इन प्रत्याशियों को पर क्या एक्शन लेता है बाराबंकी की पुलिस इनके ऊपर क्या कार्रवाई करती है डीएम बाराबंकी इनके खिलाफ एक्शन कोई लेते हैं या नहीं लेते हैं। अब देखना होगा की इनके खिलाफ क्या जांच होगी या नहीं होगी यह तो जांच का विषय की बात है अब देखना होगा की चुनाव आयोग इन पर क्या एक्शन लेता है।