छत्तीसगढ़राज्यसूरजपुर

संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के रासेयो कार्यक्रम अधिकारी व स्वयंसेवक स्टेट कैंप से वापसी

सूरजपुर : संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के रासेयो कार्यक्रम अधिकारी व स्वयंसेवक स्टेट कैंप से वापसी

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

राष्ट्रीय सेवा योजना का राज्य स्तरीय सात दिवसीय विशेष आवासीय शिविर 26 फरवरी से 04 मार्च 2022 तक स्थान श्री रामचंद्र मिशन आश्रम अमलेश्वर जिला दुर्ग के परिसर में उच्च शिक्षा विभाग एवं पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की संगठन व्यवस्था में आयोजित था जिसके समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री केसरी लाल वर्मा कुलपति पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर, श्रीमती करुणा पलटा कुलपति हेमचंद विश्वविद्यालय दुर्ग, डॉ. समरेंद्र सिंह राज्य एनएसएस अधिकारी व पदेन उप सचिव उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन, सेम सुधीर बंडी विशेष संचार अधिकारी यूनिसेफ छत्तीसगढ़, डॉ. नीता बाजपेयी समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस सात दिन के विशेष आयोजन में दिन का शुरुआत योग प्राणायाम ध्यान से प्रारंभ होकर परियोजना कार्य जिसमें मुख्य रूप से चबूतरा निर्माण, स्वच्छता कार्य, तालाब किनारे पचरी में स्वच्छता, तालाब गहरीकरण, पौधरोपण नाली निर्माण के साथ बौद्धिक परिचर्चा व खेलकूद के साथ संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे दिनभर की दैनिक दिनचर्या से बंधा प्रत्येक दिवस अहम व महत्वपूर्ण रहा। संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय से डॉ. अनिल सिन्हा समन्वयक संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा के प्रमुख मार्गदर्शन में व चंद्रभूषण मिश्रा प्रो.एम सी हिमधर जिला संगठक व चौनसाय सिंह के पथ प्रदर्शन से कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र कुमार नायक बसदेई सूरजपुर के विशेष नेतृत्व में व रीता गिरी, रितेश गुप्ता, प्रिश्ता तिर्की के सहयोग के साथ व स्वयंसेवक स्वाती कश्यप, सोनिया कुशवाहा, वेदान्श भगत, रविशंकर टोप्पो, विशाल देवांगन, नवनीत मिन्ज, दीपक यादव, सोनू राजवाड़े, संतोषी प्रधान, अजय यादव, सुनीता साहू, भारती कुर्रे, हृदय सिंह, खुशबू भगत, अजय कुमार, विवेक चौहान, ओलेब्या खाखा, अभय यादव, रीनू साहू, विद्या सिंधी चांदनी, मोहित यादव, सुनैना, सत्यनारायण सिंह, रेणु खलखो, विशेष शिविर में शामिल होकर सभी गतिविधियों में विशेष सहभागिता निभाया जिसका मुख्य थीम ग्रामीण विकास के लिए युवा था शिविर में विभिन्न गतिविधियां शामिल थे जिसमें भारत की विविधता में एकता एवं छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक समृद्धता को प्रदर्शित करती हुई एक सांस्कृतिक रैली भी महादेव घाट एवं रायपुर में आयोजित हुए।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

ओड़गी निवासी महेश्वरी के लिए सक्षम योजना बनी सहारा पति के मृत्यु के बाद नही था आय का साधन।

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!