छत्तीसगढ़राज्यसूरजपुर

ग्यारह डकैत 23 लाख रुपए का माल सहित रिवाल्वर देशी कट्टा के साथ पुलिस के हत्थे चढ़े।

ग्यारह डकैत 23 लाख रुपए का माल सहित रिवाल्वर देशी कट्टा के साथ पुलिस के हत्थे चढ़े

a41ad136-ab8e-4a7d-bf81-1a6289a5f83f
ea5259c3-fb22-4da0-b043-71ce01a6842e


विश्रामपुर जयनगर पुलिस की हो रही खूब प्रसंशा


एसपी राजेश अग्रवाल करेंगे पुलिस टीम को करेंगे सम्मानित

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश ख़बर प्रमुख बिश्रामपुर सूरजपुर: क्षेत्रीय विद्युत भंडार से ट्रांसफार्मर सहित कॉपर तार चोरी करने वाले ससस्त्र ससस्त्र 11 आरोपियों को विश्रामपुर जयनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है आरोपियों के पास से पिस्टल एयर गन एवं विभिन्न प्रकार के घातक हथियार के साथ 23 लाख रुपए का माल भी पुलिस ने बरामद की है ।
इस संबंध में विश्रामपुर थाना में प्रेस वार्ता में पत्रकारों से घटना का खुलासा करते हुए सूरजपुर एसपी राजेश अग्रवाल ने बताया कि 14 एवं 17 फरवरी के दरम्यान रात्रि 12 से 3 बजे के मध्य ग्राम केशवनगर स्थित विद्युत क्षेत्रिय भण्डार में हथियार से लैस अज्ञात 14-18 व्यक्तियों के द्वारा बाउण्डी के अंदर घुस कर विद्युत कंपनी केशवनगर के स्टोर यार्ड में सुरक्षा प्रहरियों को हथियार, राड, डंडा से लैस होकर डरा धमका कर मारपीट कर पुराना 3150 केवीए पावर ट्रासफार्मर का 14 नग कापर एलटी /एचटी बाइंडिंग कॉपर, फ़ाईल तथा टेप चेंजर, कॉपर काईल तथा सीसीटीवी कैमरा का 1 नग एनवीआर स्वीच और मंदिर के अंदर रखे एक नग एम्पलीफायर जिसकी अनुमानित कीमत 225000 रूपये की चोरी कर ले गये था ।जिस पर थाना बिश्रामपुर मे अपराध क्रमांक 27/2022 धारा 457,380, 435, 427,34 भादस के अपराध क्रमांक 34/2022 धारा 395,458,506, 323, 342,120 (बी) भादन व 25, 27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। इस गंभीर मामले को जल्द खुलास करने हेतु पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक जे.पी. भारतेन्दु के मार्ग दर्शन पर थाना प्रभारी उप निरीक्षक शिव कुमार खुट्टे विश्रामपुर के नेतृत्व में आरोपियों की पतासाजी हेतु टीम को सूरजपुर क्षेत्र एवं आस पास के जिलों में रवाना किया गया था। सायबर सेल सूरजपुर से सहयोग भी लिया जा रहा था। तकनिकी सहयोग से ज्ञात हुआ कि उक्त प्रकरण के सदेही कटघोरा, कोरबा क्षेत्र के होने से पुलिस अधीक्षक के द्वारा तत्कान टीम को कोरबा, कदपोरा की ओर रवाना होने हेतु निर्देशित किया गया। जो पुलिस टीम द्वारा संदेहियों के विभिन्न ठिकानों पर दबिश दिया जा रहा था संदेही रफीक खान पिता सफीक खान निवासी सिरमिना, अजीत पटेल पिता सनक राम पटेल निवासी कापूबहरा राजनेत नारंगे पिता स्व. तिहारू नारंगे निवासी सुतर्रा, प्यारे लाल पिता जयपाल सारथी निवासी सिरमिना, कलसाय पिता भोलाराम यादव निवासी केशलपुर, पत्थर सिंह पिता लोल सिंह निवासी जगनीमुडा, शिवकुमार ऊर्फ लाली पिता श्याम लाल विश्वकर्मा निवासी केशलपुर, माजिद अली पिता हैदर अली निवासी कटघोरा, अमर सिंह पिता बिहारी निवासी सिरमिना, रामेश्वर पोर्ते पिता पंचराम निवासी केशलपुर सभी जिला कोरबा व राजेश कुमार पिता स्व. काशी प्रसाद निवासी धबलपुर जिला कोरिया जिनसे चोरी व डकैती के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया। इन आरोपियों से घटना में प्रयुक्त हथियार एवं चोरी व डकैती का माल अपने-अपने घरो में छिपा कर रखना बताये जाने पर पुलिस टीम द्वारा बरामद कर लिया गया। प्रकरण के अन्य 2 आरोपी अभी भी फरार है। घटना में आरोपियों द्वारा उपयोग में लाया गया वाहन स्वार्पियो सीजी 22 पी 9802, हुण्डई की कार सीजी 12 एटी 7823, मोटर सायकल अपाणे होण्डा साईन, मैकेनिकल उपकरण पाना पेचकस, आरी ब्लेड, चापड, सबल, कटर, 1 नग देशी पाढा 1 नग एयर पिस्टल 1 नग एयर गन, चोरी व डकैती का माल 1 नग एम्पली फायर कॉपरता का व तांबे का गल्ला हुआ गोल ईंट7
2300000 रूपये पुलिस टीम द्वारा बरामद किया गया। पुलिस टीम में थाना प्रभारी विश्रामपुर शिव कुमार खुट्टे ,जयनगर थाना प्रभारी सुभाष कुजूर, सउनि लक्ष्मी गुप्ता, अरूण गुप्ता, सोहन सिंह वरुण तिवारी, अशोक तिर्की, प्र.आर. आनंद सिंह, अविनाश सिंह, संजय सिंह यादव, उदय सिंह, विकाश सिंह, सुशील तिवारी, रामनिवास तिवारी, नवीन सिंह, आर. अखिलेश पाण्डेय, अकरम, अजय प्रताप, मुकेश साहू, ललन सिंह, राम कुमार नायक राजीव तिवारी, जितेन्द्र पटेल, अमरेन्द्र दुबे, महेन्द्र सिंह, अपील चौधरी, नागेश नाहक, रविशंकर पाण्डेय, सायबर सेल से रोशन सिंह, युवराज यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
आरक्षक अखिलेश पांडे के तकनीकी जानकारी के बदौलत सभी आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े एसपी ने पीठ थप थपाया
सूरजपुर पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने इस पूरे मामले में तह तक पहुंचने में तकनीकी सहयोग प्रदान करने वाले आरक्षक अखिलेश पांडे नीकू को भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उसे और पूरे पुलिस टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की

Ashish Sinha

8d301e24-97a9-47aa-8f58-7fd7a1dfb1c6 (2)
e0c3a8bf-750d-4709-abcd-75615677327f

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!