
जय सिंह प्रधान मढ़ी पल्हरी का तालाब खुदवाने में असमर्थ लोगो की डर से।
रिपोर्टर अमन गोस्वामी मो 9140484490 जय सिंह प्रधान मढ़ी पल्हरी का तालाब खुदवाने में असमर्थ लोगो की डर से।यह मामला मढ़ी पल्हरी जिला बाराबंकी तहसील फतेहपुर ब्लॉक सूरतगंज पिन कोड 225305 न्याय पंजायत बशारी का है जिसमे 10 बीघे का तालाब लोगो ने पट कर 1या 2बीघे का कर दिया है जिसे पशुओं को पानी पीने में परेसानी होती है और एक बार यह मामला दर्ज हो चुका है लेखापाल तालाब को नापने भी आया है और लोगो ने नही खुदने दिया मेरी प्रशासन से मांग है की तालाब को पास किया जाए और खुदवाने का आदेश दिया जाए।