छत्तीसगढ़राज्यसूरजपुर

प्राकृतिक आपदा से मृतक के परिजनों को 60 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

प्राकृतिक आपदा से मृतक के परिजनों को 60 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM
mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)
WhatsApp Image 2025-09-03 at 7.26.21 AM
WhatsApp Image 2025-09-03 at 7.07.47 AM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.51.38 PM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.47.11 PM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.40.50 PM
ABHYANTA DIWAS new (1)_page-0001

सूरजपुर/11 अप्रैल 2022/ कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने जिला अन्तर्गत प्राकृतिक आपदा में मृत हुए मृतकों के निकटतम परिजनों को राजस्व पुस्तिका परिपत्र 6-4 के तहत 15 प्रकरणों में 60 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत किया है। जिसमें मृतिका रामबाई पति स्व. सुंदर सिंह जाति गोड़ ग्राम बेल्टिकरी के पुत्री गुलाबी बाई को, मृतिका महिमा अगरिया आ. हीरालाल जाति अगरिया ग्राम कनकपुर के निकटतम पिता हीरालाल, भाई ओम प्रकाश, बहन अन्नु व माता गीता को, मृतिका रवीना आ. कलिंदर जाति पानिका ग्राम कुरवां के पिता कलिंदर को, मृतिका सोनू पिता सरजन जाति गोड़ ग्राम लोलकी के पिता सरजन सिंह को, मृतक फुलसाय आ. ठेकना जाति कोडाकू ग्राम नवाधक्की पुत्र बृजमोहन को, मृतक हीरालाल आ. शिवगोपाल जाति रजवार ग्राम कोटेया के पत्नी शिवलोचनी को, मृतिका कौशिल्या पति स्व. शिवप्रसाद यादव ग्राम दुरती के निकटतम पुत्र राम विचार व राम नारायण को, मृतिका बेन्डेसीर आ. स्व. सुखन जाति गोड़ ग्राम मदननगर के माता सीयारो को, मृतिका शांति आ. दिलबहादुर जाति गोड़ ग्राम पलढ़ा केे पिता दिलबहादुर को, मृतक संतलाल आ. सुुखराम जाति गोड़ ग्राम मकरन्दीपुर केे माता दशमेत को, मृृतिका प्रेमकुंवर पति रामजीत जाति गोड़़ ग्राम धरसेडी के निकटतम भाई बृजलाल आ. टूबल व पुत्री चन्द्रमणी, राजमनी को, मृतक साहुल आ. रामकिशुन जाति गोड़ ग्राम कुप्पा के पिता रामकिशुन को, मृतक दीपक आ. सुखसाय जाति गोड़ ग्राम छिन्दिया के पिता सुखसाय को, मृतिका बंजारो पति दल्लू जाति गोड़ ग्राम पकनी के निकटतम पति दल्लु आ. जगसाय को तथा मृृतिका प्रियंका पति रुपकुमार जाति गोड़ ग्राम जगतपुर के निकटतम पति रुपकुमार को 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
यह राशि आबंटन की प्रत्याशा में मांग संख्या 58 शीर्ष 2245 प्राकृतिक आपदा राहत के अन्तर्गत वर्ष 2021-22 में आबंटन की प्रत्याशा में विकलनीय होगा।

Akshay Dubey

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!