
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
Ambikapur News : जोया सिरीज़ सीजी म्यूजिक में धमाकेदार छतीसगढ़ी गीत नदिया के पारे पार हुआ रिलीज…………
जोया सिरीज़ सीजी म्यूजिक में धमाकेदार छतीसगढ़ी गीत नदिया के पारे पार हुआ रिलीज………….
देवेश बेहरा/संवाददाता/अम्बिकापुर// छत्तीसगढ़ी भाखा को बढ़ावा देने के लिए और लोगों के मनोरंजन के लिए छतीसगढ़ी गीत नदिया के पारे पार जोया सिरीज़ सीजी म्युजिक छतीसगढी में लांच किया गया है। इस गीत के गायक विश्वहर व गायिका चम्पा निषाद गीतकार पुरुषोतम चौहान म्यूजिक परवेज खान करिज्मा स्टूडियो रायपुर । यह गीत कोरबा में शुटिंग किया गया, प्रोड्यूसर जोया एक्का से चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि यह गीत लोगों को बहुत पसंद आएगा । वहीं स्टार कास्ट में शशिकांत और ओडिशा की माडल कविता है वहीं डायरेक्टर मनोहर कोरियोग्राफी विनोद कोरियार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाए हैं।