
Ambikapur News : एंटी कर्पशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा डॉ नवाब फिरदौसी को मिली जिले की जिम्मेदारी………
सरगुजा जिला ACFI HEALTH CELL डैरेक्टर के पद पर हुई नियुक्ति.....
एंटी कर्पशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा डॉ नवाब फिरदौसी को मिली जिले की जिम्मेदारी………
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// समस्त देशभर मे आए दिन समाज के विभिन्न क्षेत्रों मे विभिन्न वर्ग एवं महिलाओं के साथ अन्याय के खबरे मिलती हैं, भृस्टाचार की तमाम खबरे भी रोजाना ही सुन्ने को मिलती है, जिस पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की पुरजोर कोशिशे एंटी करपश फाउंडेशन ऑफ इंडिया नामक संस्था करती आई है जिसके राष्ट्रिय अध्यक्ष नरेंद्र अरोरा एवम छत्तीसगढ़ प्रदेश की मुख्य निर्देश अफसाना बेगम विराजमान हैं। बता दे की एंटी करपश फाउंडेशन ऑफ इंडिया नामक इस संस्था को सरकार द्वारा पंजीकृत भी किया गया है एवंम मान्यता भी प्राप्त है।
इस संस्था मे देश के नामी दिग्गज भी जुड़े हैं और इसका पुरजोर समर्थन भी करते आए हैं। मो. नवाब फिरदौसी पेशे से डॉक्टर है जो एक निजी हॉस्पिटल मे कार्यरत है एवं क्लिनिक का संचालन करते है। डॉ नवाब फिरदौसी द्वारा कोरोना काल मे कोरोना से पीड़ित कई मरिजो को निः शुल्क सेवाए भी दी है जिसकी शहर के लोगों ने काफी प्रशंशा की तथा उसी सेवाभाव को देखते हुए एंटी करपश फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने अहम कदम उठाते हुए डॉ नवाब फिरदौसी को डैरेक्टर जिला सरगुजा हेल्थ सेल की जिम्मेदारी दी है। संगठन के लोगों ने डॉ नवाब फिरदौसी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपने दायित्वों का निर्वाहन संपूर्ण जिम्मेदारी से करने की अनुग्रह की।