
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
Amabikapur News : कुलसचिव द्वारा कॉपी जमा करने की समय बढ़ोतरी पर छात्र प्रसन्न………….
कुलसचिव द्वारा कॉपी जमा करने की समय बढ़ोतरी पर छात्र प्रसन्न………….
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// छात्र संघ ने कुलसचिव से मांग किया कि प्रत्येक कॉलेज के प्रिंसिपल द्वारा फाइनल ईयर प्राइवेट एवं रेगुलर, द्वितीय ईयर प्राइवेट एवं रेगुलर और फर्स्ट ईयर प्राइवेट कॉपी जमा करने का समय में थोड़ा बढ़ोतरी किया जाए तो कुलसचिव और प्रिंसिपल के द्वारा छात्र संघ के मांगों को पूरा किया। जिसमें मुख्य रुप से छात्र नेता ज्ञान तिवारी उपस्थित और उनके निर्देशन में कार्यक्रम को छात्र-छात्राओं के द्वारा संपन्न किया गया।