
आप ने हसदेव अरण्य में पेड़ों की कटाई के विरोध में 90 विधायकों को पौधे भेंट कर जवाब मांगा तो भूपेश सरकार भी थर्राई- कोमल हुपेंडी
आनन फानन में घिरते देख मुख्यमंत्री भूपेश Hitwicket होकर घुटनों पर आकर बोले बाबा साहेब चाहेगे तो पेड़ क्या डंगाल भी नही कटेगी- कोमल हुपेंडी
आप ने हसदेव अरण्य में पेड़ों की कटाई के विरोध में 90 विधायकों को पौधे भेंट कर जवाब मांगा तो भूपेश सरकार भी थर्राई- कोमल हुपेंडी……
देवेश बेहेरा/संवाददाता/अम्बिकापुर// आम आदमी पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी गोपाल राय और प्रदेश प्रभारी संजीव झा के मार्गदर्शन और प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी के नेतृत्व में हसदेव अरण्य में हो रही पेड़ों की कटाई के विरोध में छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ महीनों से चल रहे आंदोलन का असर आज चरम पर पहुंच गया जब आम आदमी पार्टी ने सभी 90 विधायकों को एक एक पौधा भेंट कर ज्ञापन देकर जवाब क्यामांगा कि आपने हसदेव अरण्य बचाने प्रयास क्यों नहीं किये और आप बचाना चाहते है या नही … कांग्रेस सरकार हील गई और विधायकों के विरोध के मौखिक विरोधी स्वर ने सरकार को झुकने पर मजबूर कर दिया। वही बाबा सिंहदेव ने कल ही आप पार्टी के नेताओं को भी आश्वस्त किया जब उन्हें पौधा और ज्ञापन दिया गया और आंदोलनरत आदिवासियों से मिलकर उन्होंने ऐलान कर दिया की डंडा और गोली सबसे पहले वो खुद खायेंगे।
प्रदेश की जनता, आम आदमी पार्टी के आग्रह ज्ञापन पर जब सभी विधायकों को अपने विपरीत और जनता के साथ खड़ा देखकर कल तक जो मुख्यमंत्री उलजलूल बयान बाजी करते नही थक रहे थे आज hit wicket हो कर खुद ही कहने लगे की पेड़ तो क्या डंगाल भी नही कटेगी। ये जनता की बुलंद और आरपार की लड़ाई का नतीजा है जिसे आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री आवास तक घेरकर बुलंद बनाया और सरकार को झुकने पर मजबूर किया है। अब आम आदमी पार्टी जनता और आंदोलनकारियों को बधाई देती है और भूपेश बघेल से हसदेव अरण्य की खदान के कार्य आदेश को निरस्त करवाने की मांग करती है और जनहित में उचित फैसले लेने का आग्रह करती है l यह जानकारी नार्थ जोन सोशल मीडिया प्रभारी सूरज सेठी के द्वारा दी गई l