छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंबेमेतराब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

बेमेतरा:ग्रामीणों के लिए लाभकारी रहा बनरांका का जनचौपाल शिविर

बेमेतरा:ग्रामीणों के लिए लाभकारी रहा बनरांका का जनचौपाल शिविर

hotal trinatram
Shiwaye

राजस्व विभाग द्वारा 30 किसानों को ऋण पुस्तिका का वितरण

आम जनता की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा आज शुक्रवार को विकासखण्ड साजा के ग्राम बनरांका में अनुविभाग स्तरीय जनचौपाल शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में राजस्व पुस्तक परिपत्र आर बी सी 6-4 के तहत 8 हितग्राहियों को एक लाख 16 हजार 300 रुपये की सहायता राशि रुपये का चेक वितरित किया गया। शिविर में मांग एवं शिकायत के कुल 57 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 38 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। राजस्व विभाग द्वारा 30 किसानों को किसान किताब (ऋण पुस्तिका) का वितरण किया गया, बैंक में प्रस्तुत करने चार लोगों को सी फार्म का वितरण किया गया और आय, जाति एवं निवास के 18 प्रमाण पत्र बनाया गया। 10 किसानों का नामांतरण शिविर में किया गया। शिविर के दौरान बनरांका में वर्षा भी हुई इसके बावजूद बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति कायम रही। कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आम जनता से रु-ब-रु होकर उनकी फरियाद सुनी और संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनके त्वरित निराकरण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। शासकीय हायर सेकण्ड्री स्कूल मैदान में आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में दूर-दराज के ग्रामीण अपने आवेदन एवं समस्याओं को लेकर पहुंचे थे।

nora
Shiwaye
hotal trinatram
durga123

कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ी में कहा कि आम जनता की भलाई के लिए शासन द्वारा अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। आम नागरिक इसका लाभ तभी उठा सकते है जब सरकारी योजनाओं की जानकारी हो ताकि लोगों के जीवन स्तर में सुधार आ सके। जनचौपाल शिविर के माध्यम से ऐसे नागरिकों को योजनाओं की जानकारी मिलेगी। दूर-दराज क्षेत्र के लोगों को अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय आना पड़ता है उनकी सुविधा को ध्यान में रखकर यह शिविर लगाया गया है। शिविर में गौठान से जुड़े महिला स्व-सहायता समूह जिसमें ठेलका, देउरगांव, तेन्दुभाठा, मौहाभाठा, भटगांव, सोनचिरईया, बनियाडीह को चारा विकास योजना अन्तर्गत गौठान चारागाह में चारा उत्पादन करने हेतु 20-20 हजार रुपये का चेक वितरित किया गया।
शिविर में उद्यानिकी विभाग द्वारा एक हजार नग फलदार पौधे निःशुल्क वितरित किए गये इनमें कटहल, अमरुद, नीबू, सीताफल एवं मुनगा शामिल है। शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क उपचार एवं दवा का वितरण किया गया। शिविर में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा श्रीमती लीना मण्डावी, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व साजा धनराज मरकाम, कार्यपालन अभियंता आरईएस जीवन लाल मरई (धु्रव), डीईओ अरविन्द मिश्रा, श्रम अधिकारी एनके साहू, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन चंद्रशेखर शिवहरे, उप संचालक समाज कल्याण अजय गेडाम, कार्यपालन अभियंता विद्युत साजा दिलीप कुमार रात्रे, सहायक संचालक मछली पालन यवन डिंडोरे, सहायक संचालक उद्यान हितेन्द्र मेश्राम, जनपद पंचायत सीईओ कांति धु्रव, जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी जागेश पटेल, तहसीलदार थानखम्हरिया हेमंत पैकरा एवं नायब तहसीलदार, सरपंच बनरांका चंदन सिंह वर्मा सहित जिला स्तर के अधिकारी एवं आस-पास के ग्रामीणजन उपस्थित थे।समा.क्र.95

Ashish Sinha

a9990d50-cb91-434f-b111-4cbde4befb21
rahul yatra3
rahul yatra2
rahul yatra1
rahul yatra

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!