
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
गौ सेवा मंडल सरगुजा द्वारा बैकुंठपुर से गाय का रेस्क्यू किया गया हैं…………….
गौ सेवा मंडल सरगुजा द्वारा बैकुंठपुर से गाय का रेस्क्यू किया गया हैं…………….
देवेश बेहेरा/संवाददाता/अम्बिकापुर// गौ सेवा मंडल सरगुजा अम्बिकापुर, बिश्रामपुर, जरही में पिछले पाँच वर्षों से बेजुबानों की सेवा कर रहा हैं। बैकुंठपुर से सूचना मिली कि एक गाय का सड़क दुर्घटना हो गया है और उसका कमर के पास व पैर टूट गया है जिससे वह खड़ी नहीं हो पा रही हैं सूचना मिलते ही मंडल की टीम अम्बिकापुर से लगभग 90 किलोमीटर की दूरी तय कर बैकुंठपुर पहुँची और उस गाय माता को रेस्क्यू कर अम्बिकापुर लाया गया ताकि उसे एक नया जीवन दिया जा सके। और वह फिर से अपने पैरों पर खड़ी हो सकें। पशु एम्बुलेंस उपलब्धता होने से शहरों से दूर जाकर भी गायों व अन्य बेजुबानों का रेस्क्यू करने का काम गौ सेवा मंडल कर रहा हैं।अगर आपको कहीं भी कोई पशु चोटिल दिखे या ऐक्सिडेंट हो तो तत्काल 8878239380,7974236347 इस नम्बर में सम्पर्क कर बेज़ुबानो की जान बचाने में मदद करे।












