छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसूरजपुर

अंतरराष्ट्रीय डकैत गिरोह के पांचवें आरोपी को भी विश्रामपुर पुलिस ने मरवाही से धर दबोचा

अंतरराष्ट्रीय डकैत गिरोह के पांचवें आरोपी को भी विश्रामपुर पुलिस ने मरवाही से धर दबोचा

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

रामनगर धान खरीदी केंद्र के समीप वारदात का दिया था अंजाम 10 माह से फरार था

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर – उक्त संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष 24 नवंबर 2021 को ट्रक वाहन चालक बसंत कुमार पिता कामेश्वर दास उम्र 25 वर्ष निवासी सतपता थाना बिश्रामपुर में अपने ट्रक वाहन को लेकर धान लोड करने रामनगर धान संग्रहण केंद्र के पास मेन रोड मे खड़ी किया था और केबिन में सो रहा था रात करीब 11 बजे इसके ट्रक मे कुछ आवाज आया तो नींद खुलने पर देखा कि इसके गाड़ी का डीजल 5-6 व्यक्ति लोग निकाल रहे हैं नजदीक में दो नग सफेद कलर का बोलेरो वाहन खड़ी थी यह उनका विरोध किया तो उनके द्वारा इसे हाथ झापड़ से मारपीट किए और जेब में रखे 32 सो रुपए, एक चांदी का लॉकेट एवं एक हाथ घड़ी को लूट लिए उसी दौरान थाना बिश्रामपुर की पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी रास्ते से गुजर रही थी जिन्हें देखकर उक्त व्यक्ति ट्रक से निकाले डीजल को लेकर भगने लगे तो पुलिस पार्टी द्वारा उनका पीछा किया गया जो ग्राम बत्रा रेलवे क्रॉसिंग के पास नर्सरी में दोनों सफेद रंग के बोलेरो वाहन को छोड़कर भागने में सफल हो गए जिसे पुलिस द्वारा दोनों बोलेरो वाहन एवं डीजल को चोरी करने के सामान को मौके पर से जप्त किया गया था तथा प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना बिश्रामपुर में अपराध क्रमांक 240 ऑब्लिक 21 धारा 395 294 506 323 आईपीसी एवं 25 27 आर्म्स एक्ट अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था ।विवेचना दौरान घटना में प्रयुक्त जप्तसुधा वाहन के पंजीयन एवं मुखबिर की सूचना पर प्रकरण में चार आरोपी रोहित लोनिया निवासी परासी, प्रीतम सिंह उर्फ बिल्ला निवासी कर हनी थाना मरवाही, बसंत उर्फ ठाकुर नोनिया निवासी शिरपुर थाना कोतमा तथा वाहन स्वामी सुनील गुप्ता निवासी ग्राम लपटा थाना जैतहरी जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया गया था एवं प्रकरण में अन्य पांच आरोपी फरार जिनमें से एक आरोपी मनोज सिंह पिता परमेश्वर सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम कर हनी थाना मरवाही जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही को पुलिस टीम द्वारा उसके घर करहनी से गिरफ्तार किया गया है आरोपी विगत 10 माह से डकैती के मामले में फरार था आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है जहां से उसे जिला जेल सूरजपुर भेज दी गई है ।प्रकरण में चार अन्य आरोपी फरार है जिंदगी पता तलाश की जा रही है
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक के डी बनर्जी,सउनि अरुण गुप्ता, प्र.आर. रामनिवास तिवारी, आरक्षक अकरम मोहम्मद अखिलेश पांडे एवं अजय प्रताप सिंह सक्रिय रहे

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!