
कराते चैंपियन मोबीन खान राजू की हृदयाघात से मौत अर्थी को कंधा देने खिलाड़ियों की लगी होड़
कराते चैंपियन मोबीन खान राजू की हृदयाघात से मौत अर्थी को कंधा देने खिलाड़ियों की लगी होड़
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर- कोयलांचल के लोकप्रिय युवा कराते चैंपियन मोबिन खान राजू का अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा तोवही नगर में शोक का वातावरण है।
जानकारी के अनुसार स्थानीय मुख्य बाजार के रहने वाले कोयलांचल के कराते चैंपियन व मास्टर मोबिन खान का कल रात्रि 9,30 बजे हृदयाघात से समसूदोहा अस्पताल अंबिकापुर में निधन हो गया । आज सुबह जैसे ही उनके निधन का खबर विश्रामपुर में पहुंचा पूरे नगर में शोक का वातावरण निर्मित हो गया वही क्षेत्र के खिलाड़ियों द्वारा उनके निवास पर श्रद्धांजलि देने की होड़ लग गई। आज उनकेपार्थिव शरीर को कंधा देने अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा, तो वही कराते संघ के संस्थापक सिहान 10 डॉन ब्लैक बेल्ट राजेश सिन्हा एवम ताइक्वांडो संघ विश्रामपुर के संस्थापक मदेस्वर कुमार रवि एवम बच्चो के द्वारा कराते मास्टर मोबिन खान राजू को श्रधांजलि दी गई लोकप्रिय कराते खिलाड़ी मास्टर राजू को कंधा देने प्रभात रंजन सिन्हा कराते संघ बिश्रामपुर का मैनेजर,रामलाल सोनी ,दिलीप दवन्डे,वसिष्ठ थापा,हरमिंदर सिंह बब्बू,अनवर खान राजू नायक सहित नगरवासी उमड़ पड़े ।मोबीन खान मुस्लिम समाज के सदर शमीम खान लालू के छोटे भाई थे