छत्तीसगढ़राज्यसूरजपुर

बीकेकेएमएस ने खदानों की सुरक्षा नियमों की अनदेखी पर रोक लगाने कि मांग उठाई

बीकेकेएमएस ने खदानों की सुरक्षा नियमों की अनदेखी पर रोक लगाने कि मांग उठाई

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

श्रम सचिव के नाम महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा

गोपाल सिंह विद्रोही/ विश्रामपुर -श्रम सचिव, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली को भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ ने क्षेत्रीय महाप्रबंधक भटगाँव, बैकुण्ठपुर, चिरिमिरी क्षेत्र के माध्यम से ज्ञापन भेजा।

भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ ने अपने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि कोयला खदानों में सुरक्षा संबंधी नियम कानूनों के धड़ल्ले से हो रहे उल्लंघन पर पाबंदी जब लगाने की आवश्यकता है।

ज्ञापन में आगे उल्लेख किया गया है कि हम बीकेकेएमएस ध्यानाकर्षण कराना चाहती हैं कि देश में बढ़ती बिजली खपत के आपूर्ति हेतु उर्जा निर्माण के लिए अधिक कोयला उत्पादन लक्ष्य के प्राप्ति के समय खदानों में सुरक्षा संबंधी नियम कानूनों का कड़ाई से पालन न होने का परिणाम है, कि संधानिक व गंभीर दुर्घटनाओं की संख्या में उत्तरोत्तर वृद्धि हुई है, जिससे खदानों में कार्यरत मजदूरों एवं अधिकारियों में भय का वातावरण बना हुआ है तथा जिसका प्रत्यक्ष असर उत्पादन व उत्पादकता पर पड़ रहा है। यदि देश में उपलब्ध कोयले के भंडार की निकासी हम सुरक्षा के साथ करते हुए उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त करेंगे तो निश्चित रूप से शून्य क्षति की प्राप्ति के साथ देश के ऊर्जा क्षेत्र में जल्द ही हम कामयाबी की ओर असर हो सकेंगे।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

देश की सभी कोल कंपनियों का संगठन द्वारा निरीक्षण करने उपरांत पाया गया कि प्रबंधन द्वारा अधिक उत्पादन लक्ष्य की प्राप्ति हेतु सुरक्षा संबंधी नियम कानूनों की अनदेखी की जा रही है तथा संगठन द्वारा किए गए सुरक्षा संबंधी निरीक्षण रिपोर्ट व पत्राचारों को भी प्रबंधन द्वारा गंभीरता से ना लेते हुए नजरअंदाज किया जा रहा है।

खान सुरक्षा की जिम्मेदारी श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा खान सुरक्षा महानिदेशालय विभाग को दी गई है, किन्तु संगठन द्वारा यह महसूस किया जा रहा, कि उक्त विभाग द्वारा खदानों का समयानुसार निरीक्षण न करना, निरीक्षण के दौरान पाई गई त्रुटियों के सुधार हेतु संबंधित प्रबंधन को बाध्य न करना तथा दुर्घटना के लिए जिम्मेदार दोषियों को दण्डित न कर खानापूर्ति करने से दुर्घटनाओं की संख्या में दिन प्रतिदिन बढ़ोत्तरी हो रही है। इस हेतु संगठन द्वारा दिनांक 22.मई 2023 को खान सुरक्षा महानिदेशालय धनवाद एवं कोल इंडिया के सभी क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालयों के समक्ष विशाल धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जा रहा है। अतः गंभीरता को देखते हुए आप संबंधित विभाग को उचित दिशा निर्देश प्रदान कर कोयला खदानों में सुरक्षा संबंधी नियम कानूनों का कड़ाई से पालन करने हेतु उन्हें वाध्य करें ताकि सुरक्षा व उत्पादन के
साथ मजदूरों के मनोबल में वृद्धि हो सके।
सुजीत सिंह महामंत्री बीकेके एम एस(छःग.) सरोज सिन्हा,राजेश सिंह, अभय सिंह , एस पी चतुर्वेदी ,महेंद्र लांडे ,प्रेम कुमार जायसवाल, अशोक सिंह अभिषेक सिंह राजा राकेश सिंह,अमर साय, सुदर्शन तिवारी,अनिल जायसवाल, मान सिंह,विंध्याचल पाठक,राजू,,अनुक साय,प्रफुल नाहक, राजेश सिंह विनोद यादव रन साय आदि शामिल थे

Akshay Dubey

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!