
रुनियाडीह के दिव्यांग बच्चों का निःशुल्क इलाज चिरायु कार्यक्रम अंतर्गत होगा
रुनियाडीह के दिव्यांग बच्चों का निःशुल्क इलाज चिरायु कार्यक्रम अंतर्गत होगा
गोपाल सिंह विद्रोही//प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//बिश्रामपुर-क्षेत्र के प्रथम बस्तामुक्त विद्यालय शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रुनियाडीह में अध्यनरत कोमल राजवाड़े व प्राथमिक शाला में अध्यनरत हेमंत राजवाड़े का इलाज एम्स रायपुर में अब ईलाज अच्छे से होगा। ये दोनो बच्चे रुनियाडीह निवासी बीपीएल परिवार श्यामलाल राजवाड़े के है। विदित हो कि शाला स्वच्छता अभियान अवसर पर जिला कलेक्टर श्री रोहित व्यास के द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रुनियाडीह पहुंचकर स्वच्छता अभियान में श्रमदान किया गया व परिसर के पत्तों से प्लास्टिक को अलग करते हुए बोरी में इकट्ठा करने तथा पेड़ों की पत्तियों को नाडेप में डालकर खाद बनाने की सलाह दी गई। इस दौरान श्रीमती गीता जायसवाल जिला पंचायत सदस्य, सत्यनारायण जायसवाल पूर्व जिला पंचायत सदस्य, बाबूलाल राजवाड़े जनपद सदस्य, श्रवण सिंह, रविंद्र सिंहदेव सहायक संचालक, मनोज कुमार मंडल विकासखंड स्त्रोत समन्वय, सुदर्शन राम राजवाड़े, विजेंद्रलाल जायसवाल जनशिक्षक, एसएमसी अध्यक्ष एनवति राजवाड़े, उपाध्यक्ष कैलासो, रामसाय, अमरेश राजवाड़े, धर्मजीत राजवाड़े, आरती स्व सहायता समूह की सचिव भुवनेश्वरी राजवाड़े, मानमती जायसवाल उपस्थित रहे व अभिभावको तथा शिक्षकों के साथ मिलकर परिसर व कक्षा-कक्ष की साफ सफाई की गई। श्रमदान के दौरान विद्यालय परिसर में दोनों दिव्यांग बच्चों को देखने के बाद बच्चों की समुचित नि:शुल्क इलाज चिरायु कार्यक्रम अंतर्गत कराने कहा गया। संस्था प्रमुख सीमांचल त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि बच्चों को डॉ आर0 के0 गुप्ता, डॉ आभा कुजूर द्वारा चारपहिया वाहन से जिला चिकित्सालय सूरजपुर ले जाया गया। यहां डॉ आर एस सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में डॉ प्रिंस जायसवाल डीपीएम सूरजपुर तथा अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा ईलाज प्ररिक्षण कर एम्स रायपुर में उचित इलाज हेतु रेफर किया गया। जिसके परिपालन में रामानुजनगर डॉ साजिद अहमद खान व फार्मासिस्ट भास्कर द्वारा दोनों बच्चो को उनकी माता एनवती एवं खिलानंद राजवाड़े के साथ एम्स रायपुर मे समुचित इलाज के लिए लेकर निकले। बच्चों के इलाज को लेकर कलेक्टर द्वारा दिखाई गई तत्परता के लिए बच्चों के माता-पिता उनके दादा-दादी सहित ग्राम सरपंच श्रवण सिंह द्वारा आभार व्यक्त किया गया।