
20-20 विश्व कप क्रिकेट मैच में भारत को विजेता बनने पर टैलेंट हंट क्रिकेट एकेडमी ने मिठाइयां बांट कर खुशियां मनाई
20-20 विश्व कप क्रिकेट मैच में भारत को विजेता बनने पर टैलेंट हंट क्रिकेट एकेडमी ने मिठाइयां बांट कर खुशियां मनाई
गोपाल सिंह विद्रोही //प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ //बिश्रामपुर -भारतीय टीम को वर्ल्ड कप जीतने पर टैलेंट हंट क्रिकेट एकेडमी विश्रामपुर ने एकेडमी संचालक केसरी व अमित ने खिलाड़ियों के साथ खुशियां बांटेते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाई।
भारत के वर्ल्ड कप जीतने पर एकेडमी के खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखा गया। एकेडमी के खिलाड़ियों ने बुमराह के घातक गेंदबाजी एवं सूर्यकुमार यादव का कैच से काफी प्रभावित हुए। एकेडमी के कोच अमित मित्तल ने बताया की टीम भावना के साथ मैच कैसे जीता जा सकता है वर्ल्ड कप फाइनल के अंतिम पांच ओवर मैं भारतीय गेंदबाजों ने जो बॉलिंग और फील्डिंग की और वर्ल्ड कप अपने झोली में डाली के बारे में अमित ने खिलाड़ियों को प्रेरित किया। केसरी ने बताया भविष्य में इस अकादमी के भी प्लेयर भारतीय टीम में शामिल हो कर वर्ल्ड कप के टीम में हिस्सा बन सकते हैं।इस अवसर पर एकेडमी के वरुण राज ,हिमांशु राजवाड़े ,सौम्य केसरी ,हिमांशु साहू, शौर्य सहित अन्य खिलाड़ी उपस्थित थे।
खेल प्रेमियों ने भी जमकर आतिशबाजी की और मिठाइयां बांटी भारत को 20-20 विश्व क्रिकेट प्रतियोगिता में सिरमौर बनने पर क्रिकेट प्रेमियों ने देर रात तक आतिशबाजी कर मिठाइयां बांटी एवं एक दूसरे को बधाइयां दी। क्रिकेट प्रेमियों ने देर रात तक जमकर आतिशबाजी की