गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़-कलेक्टर थप्पड़ अनुगूंज विवाद से ठंडा हुआ कोविड-19 धरपकड़ अभियान। अघोषित दुकानें खुली, जगह जगह सब्जी विक्रेताओं एवं खरीदारों की भीड़ लगी। जिससे नगर में जबरदस्त संक्रमण पुनः अपना पैर फैलाने लगा है।
आज इसी कड़ी में संक्रमितो के मिलने की सील सिला जारी दिखा। मरीजों को देखते हुए बिश्रामपुर चोपड़ा एवं – माइनस कॉलोनी का वेरीगेटिंग किया गया। जानकारी के अनुसार सूरजपुर जिला के स्थलांतरित कलेक्टर रणवीर शर्मा द्वारा कोविड़ 19 को लेकर जबरदस्त अभियान चलाया जा रहा था जिसकी सफलता भी मिल रही थी ,परंतु कलेक्टर की एक थप्पड़ मार की गलती से इस अभियान पर पानी फिर गया ।अपने कलेक्टर के साथ होते दुर्व्यवहार से हतोत्साहित राजस्व एवं पुलिस विभाग बिल्कुल सुस्त हो गया। जिसका दूसपरिणाम सामने आने लगा है । अघोषित तौर पर दुकानें खुली रहती है। दुकानदार अपनी दुकानों के सामने घूमते रहते हैं जिसे टोकने रोकने वाला कोई नहीं है ।दुकानदार घूमते रहते हैं और ग्राहक का इंतजार करते रहते हैं जिसे रोकने वाला कोई नहीं है। इसी प्रकार कोविड-19 शासन के गाइडलाइन का माखौल उड़ाते हुए बाइक सवारों की तेज रफ्तार एवं आम लोगों की चहल कदमी तेज हो गई है।जिससे आज – माइनस कॉलोनी में 6 एवं चोपड़ा कॉलोनी में 5 संक्रमितो के मिलने से इन दोनों कालोनियों का सील बंदी नगर पंचायत सीएमओ यूफ्रेसिया एक्का ,राजेश कुशवाहा ,मंगल सिंह, एवं पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता मीनू मंडल के देखरेख में किया गया। नगर में अब तक 115 संक्रमित में से 60 स्वस्थ हो चुके हैं एवं 55 अभी भी संक्रमित है जबकि 12 व्यक्तियों की संक्रमण से मौत हो हो गई है।
इसी प्रकार शिवनन्दनपुर में 62 कोरोना संक्रमित है।जिस कारण बस स्टैंड के समीप गुदरी गली मार्ग में वैरियर लगाने की कार्रवाईकी गई है इसके अलावा राधा कृष्ण मंदिर के गली, अनिल जनरल स्टोर के बगल की गली, भातुपारा मोहल्ले के हीरामणि के घर के पास वैरियर लगाया गया, शिवनन्दनपुर में 62 कोरोना संक्रमित है। गुरुवार को बस स्टैंड के समीप गुदरी गली मार्ग में वैरियर लगाने की कार्रवाई पूर्ण कर ली गई है ।इसके अलावा राधा कृष्ण मंदिर के समीप अनिल जनरल स्टोर के बगल और भातुपारा मोहल्ले में हीरामणि के घर के पास वैरियर लगाकर लोगो की आवाजाही इसी तरह वहीं नगर के मुख्य मार्ग के राधा कृष्ण मंदिर के गली ,गुरुद्वारा चौक से शिवनन्दनपुर वस्ती जाने वाले मार्ग, फौजी गली, शांतिनगर में आनन्द होटल गली, शितकान्त स्वाई निवास से लगे , वंचरपारा में राव के घर के पास, भरत साहू के घर के पास और साहू कालोनी में अशोक पंच के घर के पास व चांद मुनि के घर के पास गलियों को तार की फेंसिंग से सीलबन्दी कर प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित करते हुए बन्ना बैनर लगाकर वेरी गठन किया गया इस प्रकार कलेक्टर रणवीर शर्मा के के द्वारा थप्पड़ मामले को लेकर हुई दुर्गति से हताश निराश उदास राजस्व एवं पुलिस महकमा अभी तरह से हाथ पर हाथ रख कर बैठी है जिसका खामियाजा आम आम लोगों को ही भुगतने करो मिल रहा है अब मैं तो लोगों को पुलिस का भय है ना संक्रमण बेखौफ होकर सड़कों में घूमना और दुकानदारों द्वारा आदि दुकानें खोलो इंतजार करना अब सामान्य सी बात हो गई है
*सबसे ज्यादा भीड़ होती है बैंकों में*
नगर में सबसे ज्यादा भारतीय स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक ग्रामीण बैंक इन बैंकों में जबरदस्त भीड़ होती है। सामाजिक दूरियां ,चेहरे पर मास्क पहनना पिछले जमाने की बात हो गई है। दूरदराज से आए ग्रामीणों के चेहरे मास्क नहीं दिखता। इन्हें रोकने टोकने वाला कोई नहीं है। ऐसा लगता है कि करोना संक्रमण का दौरएक प्रकार से समाप्त हो गया है और जनजीवन सामान्य रूप से पटरी पर आ गया है। लोगो को अघोषित छूट मिलने से संक्रमण एक बार विकराल रूप में सामने आने से कोई इनकार नहीं कर सकता!
