
राज्य
यह ‘अमृत काल’ नहीं, बल्कि ‘ज़हर काल’ :माकपा
यह ‘अमृत काल’ नहीं, बल्कि ‘ज़हर काल’ :माकपा
अमरपुर (त्रिपुरा), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने भारतीय जनता पार्टी के ‘अमृत काल’ के नारे को लेकर उसपर बृहस्पतिवार को ज़ोरदार हमला बोलते हुए दावा किया कि दक्षिणपंथी पार्टी के शासकाल को ‘ज़हर काल’ कहना चाहिए।.
वाम दल का त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में भाजपा के साथ मुकाबला है। उसने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा ने देश के संविधान पर हमला शुरू किया है और राजनीतिक बढ़त के लिए धर्म को औज़ार के तौर पर इस्तेमाल कर रही है।.