
कांग्रेस के राज में ठगी और लूट की खुली छूट : अकबर
रायपुर । भाजपा जिला मंत्री अकबर अली ने राजधानी में हर रोज हो रही लूट की वारदातों के साथ ही ठगी की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि राजधानी की कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है। कांग्रेस की सरकार में चोर लुटेरों ठगों को खुली छूट मिली हुई है। सरकार तो जनता को लूट ही रही है। ठगों, लुटेरों और चोरों पर भी सरकार मेहरबान है। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं क्योंकि भूपेश बघेल की पुलिस को कानून व्यवस्था छोड़कर बाकी सारी व्यवस्थाएं सम्हालने में लगा दिया गया है।
अकबर अली ने कहा कि राजधानी में लुटेरे हर रोज वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। अब एक्सप्रेस वे में कोल्ड स्टोरेज भनपुरी के कैश कलेक्शन एजेंट की आंख में मिर्ची पाउडर डालकर चाकू की नोक पर 85000 रुपये की लूट की वारदात बता रही है कि राजधानी की कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। लुटेरों को पुलिस का कोई खौफ नहीं है। ऐसा कोई भी दिन नहीं जाता जब लुटेरे राजधानी के किसी न किसी हिस्से में लूट की वारदातों को अंजाम न दें। लुटेरों को कोई रोक-टोक नहीं है। शहरी लोग तो लुट ही रहे हैं, विदेशी मेहमान भी आकर राजधानी में लूट का शिकार हो जाते हैं, जिससे दुनिया भर में छत्तीसगढ़ शर्मसार हो रहा है।