
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन
Saif Ali Khan के कंधे पर लटके नजर आए Taimur Ali Khan, वायरल हो रहा Video
सैफ अली खान अपने बेटे के साथ बेहद अटैक हैं. Taimur Ali Khan उनकी जान का टुकड़ा है आए दिन सोशल मीडिया में अपने दोनों बेटे के साथ फोटो और वीडियो शेयर करते हैं. अब हाल ही में तैमूर को वह कंधे पर उल्टा लटकाए हुए नजर आए. सैफ अली काफी हड़बड़ी में अपने बेटे को घर के अंदर लेकर जा रहे थे,वही एक हाथ में Taimur Ali Khan उल्टा लटके हुए मोबाइल में मशगूल नजर आए. इस दौरान करीना कपूर ने उन्हें बाय करने के लिए कहा और सैफ अली रुक कर उन्हें बाय किस भी किया लेकिन तैमूर फोन पर मस्त रहे. यह वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है. इसके पहले भी Taimur Ali Khan और उन के छोटा भाई अपनी मम्मा करीना कपूर के साथ योगा करते हुए भी कई बार नजर आए हैं|