
रफ्तार का कहर: ग्वालियर में बच्चों से भरी स्कूली बस नियंत्रित होकर पलटी, हादसे में 3 बच्चे जख्मी, 40 बच्चे थे सवार, सागर में यात्री बस पलटने से 20 घायल
ग्वालियर जिले के मांडरे की माता के पास एक स्कूली बच्चों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जा रहा है कि बस में 40 बच्चे सवार थे। हादसे में एक बच्ची समेत तीन बच्चे घायल है। सभी घायलों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रास्ते से गुजर रही एक महिला को भी चोट आई है, जिसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। यह घटना कंपू थाना क्षेत्र की है।जानकारी के अनुसार कंपू थाना क्षेत्र मांडरे की माता के पास पल्स वैली स्कूल के स्कूली बच्चों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटते ही घटनास्थल पर स्कूली बच्चों की चीख पुकार से खलबली मच गई। बस पलटते ही इसके में सनसनी फैल गई। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने सभी स्टूडेंट्स को बस से बाहर निकाले। घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची। इस हादसे में एक बच्ची समेत 2 बच्चे घायल हुए हैं और कुछ बच्चों को हल्की चोटें आई है। घायलों को पास के ही निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है। फिलहाल हादसे की वजह साफ नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है।