
Exam के दौरान बच्चों में बढ़ जाता है स्ट्रेस और थकान, इसे दूर करने के लिए उन्हें दें ये हेल्दी ड्रिंक्स…
मार्च और अप्रैल महीना एग्जाम का समय होता है. ऐसे में बच्चों का स्ट्रेस बढ़ जाता है. बच्चों के साथ पेरेंट्स भी उनकी तैयारियों में लगे होते हैं. एग्जाम के लिए बच्चे कड़ी मेहनत करते हैं. इसके लिए कई क्लासेज से लेकर ट्यूशन जाना उनकी रूटीन में शामिल होता है. ऐसे में उनके खाने-पीने और सोने का समय भी प्रभावित होता है. इन सब चीजों का असर उनके स्वास्थ्य पर भी पड़ता है. ऐसे में पेरेंट्स का बच्चों के लिए फ्रिकमंद होना लाजमी है.आप अपने बच्चों के स्ट्रेस और तनाव को दूर करने के लिए कई हेल्दी ड्रिंक्स दे सकते हैं. हेल्दी ड्रिंक्स से बच्चों के दिमाग का डर दूर होगा और फोकस बढ़ाने में भी मदद मिलती है. साथ ही यह स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद होती है। इसके लिए आप फलों, सब्जियों और ड्राई फ्रूट्स का उपयोग करके घर पर ही बना सकते हैं. आज हम आपको ऐसे ही कुछ drinks के बारे में बताएंगे जो बच्चों को exam की तैयारी और exam के दौरान रिलेक्स रखेंगे.