छत्तीसगढ़राज्य

शासकीय कार्य मे बाधा उत्पन्न करने के मामले मे सरगुजा पुलिस की सख्त कार्यवाही

शासकीय कार्य मे बाधा उत्पन्न करने के मामले मे सरगुजा पुलिस की सख्त कार्यवाही।
थाना गांधीनगर द्वारा मामले मे 04 आरोपी किये गए गिरफ्तार।
मामले के मुख्य आरोपी के विरुद्ध कई अन्य आपराधिक मामलो हैं दर्ज।
अन्य फरार आरोपियों कि सरगर्मी से तलाश जारी।

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300

प्रार्थी उमाशंकर साहू थाना गांधीनगर द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 09.03.23 को बनारस रोड में कुछ लोग डी.जे में आपत्तिजनक गाना बजाते हुए मेन रोड को टेबल एवं कुर्सी लगाकर मार्ग अवरूध किये जाने कि सुचना पर स्टाप के साथ प्रार्थी आर. उमाशंकर साहू मौक़े पर रवाना हुआ था प्रार्थी आरक्षक द्वारा रास्ता खोलने की बात बोलने पर आरोपीगणो के द्वारा एक राय होकर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर प्राथी से मारपीट करते हुए शासकीय कार्य में व्यवधान उतपन्न किया गया हैं, प्रार्थी कि रिपोर्ट पर सदर धारा 147, 149, 341,186, 353, 332, 294, 323, 506, भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b

मामले को संज्ञान मे लेकर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.)के निर्देशन मे आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था, इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.) के नेतृत्व मे थाना प्रभारी गांधीनगर एवं पुलिस टीम द्वारा मामले की जाँच कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई।

तत्काल पुलिस टीम द्वारा आरोपी सुभाजीत मण्डल साकिन डिगमा, सुभाष राय साकिन डिगमा, मिंटु राय साकिन भगवानपुर, संजीव मंडल साकिन सुभाषनगर को गिरफ्तार किया गया हैं, मामले मे शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी हैं जल्द ही अन्य आरोपी भी सरगुजा पुलिस के गिरफ्त मे होंगे।

आरोपियो का कृत्य सदर धारा का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया हैं, मुख्य आरोपी के विरूध्द थाना गांधीनगर में कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक धीरेन्द्र दुबे, स उ नि अनिल सिंह, नवल किशोर दुबे, स उ नि निर्मला कश्यप महिला प्रधान आक्षक राधा यादव आरक्षक उमा शंकर साहू अमृत सिंह, प्रविंद्र सिंह, रिंकू गुप्ता, अजय मिश्रा, सैनिक अनिल साहू शामिल रहे।

Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.16.07 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.19.38 AM
WhatsApp Image 2025-08-06 at 11.20.46 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.25.37 AM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!