कोरबाछत्तीसगढ़

कोरबा: कटघोरा की खस्ताहाल सड़क को लेकर सांसद प्रतिनिधि प्रशांत मिश्रा मिले कलेक्टर से..कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी एवं नगर पालिका को लगाई फटकार..

कोरबा: कटघोरा की खस्ताहाल सड़क को लेकर सांसद प्रतिनिधि प्रशांत मिश्रा मिले कलेक्टर से..कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी एवं नगर पालिका को लगाई फटकार..

a41ad136-ab8e-4a7d-bf81-1a6289a5f83f
ea5259c3-fb22-4da0-b043-71ce01a6842e

कटघोरा :- कटघोरा नगर की खस्ताहाल हो चुकी सड़क को लेकर सांसद प्रतिनिधि प्रशांत मिश्रा जिला कलेक्टर किरण कौशल से मुलाकात चर्चा की और PWD अधिकारियों एवं नगर पालिका अधिकारियों की शिकायत की और कहा कि प्रशासन की निष्क्रियता से आम जनता को सड़क की तकलीफ से भुगतना पड़ रहा है. कलेक्टर किरण कौशल ने कौशल ने PWD अधिकारियों व नगर पालिका परिषद के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए निर्देशित किया कि सड़क का काम जल्द से जल्द शुरू करें.

बतादें की कटघोरा नगर में बीते 2 साल से कसानिया से लेकर मेन चौक तक सड़क पूरी तरह खराब हो चुकी है जो कि अभी तक इस खस्ताहाल हो चुकी सड़क की मरम्मत नहीं हुई है भीषण कोरोना महामारी के फैलाव के बीच इस आपदा को हराने वाला कटघोरा शहर आज अपने शहर के भीतर के सड़को की बदहाली पर आंसू बहा रहा है. गौरव पथ निर्माण के नाम पर जगह जगह सड़के खोद दिए गए है. जो डायवर्ट सड़क है वह गड्ढो से भरा पड़ा है ऐसे में कब और कहा कोई बड़ी दुर्घटना घट जाये कहा नही जा सकता. करीब चार सालों बाद तमाम तकनीकी चुनौतियों के बाद नए साल में गौरव पथ का निर्माण शुरू हुआ तो लोगो मे यह अस बंधी की अब उन्हें भी आवागमन के लिए अच्छी सड़क नसीब हो सकेगी लेकिन यह आस अब फिर से धराशाई नजर आ रहा है. सौ मीटर की सड़क ठेकेदार ने खोद दी है जिसका खामियाजा शहरवासियों के साथ ही आम व्यवसायियों को उठाना पड़ रहा है. नाराजगी का आलम यह है कि आमजन कभी भी इसके खिलाफ सड़क पर उतर सकते है.

हैरान करने वाली बात यह ही कि इस समस्या के निराकरण के लिए न यहां का स्थानीय प्रशासन कोई पहल कर रहा है और ना ही निर्माण एजेंसी नगरपालिका परिषद. वे बार-बार पोल और पाइप शिफ्टिंग की बात कहकर नगर के लोगो को गुमराह कर रहे है. परिषद के सीएमओ खुद छुट्टी पर है लिहाजा नगरपालिका में कोई भी इस बदइंतजामी पर मुंह नही खोल रहा है.

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

पिछले महीने हुई समयसीमा की बैठक में जिला कलेक्टर ने गौरव पथ निर्माण कार्य की समीक्षा की थी. जब उन्हें जानकारी हुई कि काम अब तक शुरू नही हुआ है तो उन्होंने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को जमकर फटकार लगाई थी. इस फटकार के अगले ही दिन ठेकेदार ने मशीनों की मदद से कम शुरू कर दिया था लेकिन महज एक हफ्ते ब यही ढाक के वही तीन पात के तर्ज पर काम फिर से रोक दिया गया. पालिका से काम मे तेजी नही आने की वजह पूछने पर वे बार-बार खंभे और पाइप के शिफ्टिंग का हवाला देते है. जबकि इस काम मे भी पालिका काफी सुस्ती दिखा रहा है. 14 सौ मीटर का यह निर्माण कब तक पूरा हो सकेगा यह अब भगवान भरोसे है.

शहर के व्यापारी एवं आमजन धूल और डस्ट से काफी परेशान है व्यापारियों का कहना है कि रोड खराब होने की वजह से व्यापार में भी कमी आई है इस रास्ते से गुजरने वालों की संख्या भी कमी आई है जिससे हमारा व्यापार भी पहले की तरह वृद्धि नहीं हो रही है
रात्रि कालीन भारी वाहनों की चलने से अत्यधिक डस्ट उड़ते हैं जिससे चलना तो दूर जमुना जी एक ही स्थान पर खड़े रहना भी मुश्किल हो जाते हैं सड़क की दयनीय स्थिति के बाद भी इस रोड पर रात्रि 10:00 बजे के बाद भारी वाहनों का भी आवागमन जोरों शोरों से चलता है

“कटघोरा नगर पालिका क्षेत्र की सड़क की हालत बहुत ही खराब स्थिति में है आज कलेक्टर से मिलकर इस विषय पर चर्चा हुई और कलेक्टर ने PWD और नगर पालिका परिषद के अधिकारियों को फटकार लगाई है और काम को जल्द से जल्द शुरू करने को कहा और नगर अध्यक्ष रतन मित्तल को भी इस विषय पर विशेष ध्यान देते हुए जल्द से जल्द काम को शुरू कराने को कहा है”

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

Haresh pradhan

8d301e24-97a9-47aa-8f58-7fd7a1dfb1c6 (2)
e0c3a8bf-750d-4709-abcd-75615677327f

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!