
महंगाई भत्ते का इंतजार कर रहे कर्मचारियों के लिए खुशखबरी…
नई दिल्ली । पिछले लंबे समय केन्द्रीय कर्मचारी 4 फीसदी महंगाई भत्ते का इंतजार कर रहे थे। इनके लिए अब अच्छी खबर आ रही है। बैठक में केन्द्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते पर सहमति बन गई है।
मोदी सरकार की तरफ से इस बार महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी की गई है। महंगाई भत्ते अब बढ़कर 42% हो गया है। AICPI-IW के आंकड़ों के आधार पर महंगाई की कैलकुलेशन करके कर्मचारियों को भत्ता दिया जाता है। इसे हर 6 महीने में रिवाइज किया जाता है।
4% डीए को मंजूरी
मोदी सरकार की कैबिनेट ने बुधवार को महंगाई भत्ते के आंकड़ों की समीक्षा की, लेकिन औपचारिक मंजूरी का ऐलान फिलहाल नहीं किया गया है। इसे बढ़ाकर 42% करने पर सहमति बनाई जानी है।
नोटिफिकेशन जारी होने के बाद से केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा शुरू हो जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, मार्च की सैलरी के साथ ही नए महंगाई भत्ते का भुगतान होना तय है। हालांकि, कुछ कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा भुगतान अप्रैल की सैलरी के साथ होगा।
वित्त मंत्रालय जब महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को नोटिफाई करता है तब से भुगतान शुरू हो जाता है। माना जा रहा है मार्च की सैलरी में इसका भुगतान होगा। लेकिन, 4% की बढ़ोतरी के साथ महंगाई भत्ते को जनवरी 2023 से लागू माना जाएगा। इस स्थिति में कर्मचारियों को 2 महीने का एरियर (DA Arrear) मिलेगा। पे-बैंड तीन पर कुल बढ़ोतरी 720 रुपए प्रति महीना होनी है। मतलब जनवरी और फरवरी का 720X2=1440 रुपए का एरियर भी उनको मिलेगा। ये बढ़ोतरी बेसिक सैलरी पर होगी।
कैसे की गई महंगाई भत्ते की गणना?
कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की गणना हर महीने श्रम ब्यूरो करता है। इसके लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर कैलकुलेशन की जाती है। श्रम ब्यूरो श्रम मंत्रालय का हिस्सा है। पिछले साल जुलाई 2022 में 4% का DA Hike किया गया था। अब एक बार फिर 4% का इजाफा किया गया है। 31 जनवरी, 2023 को जारी CPI-IW के आंकड़े से ये तय था कि महंगाई भत्ते में 4.23% की बढ़ोतरी होगी। लेकिन, इसे राउंड फिगर में किया जाता है इसलिए ये 4% की गई है।
पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत में भी इजाफा
देश के लाखों पेंशनर्स को भी सरकार ने होली गिफ्ट दिया है। महंगाई भत्ते के साथ महंगाई राहत में भी 4% का इजाफा हुआ है। मतलब पेंशनर्स को भी 42% की दर से अब महंगाई राहत का भुगतान होगा।