
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खरोरा अध्यक्ष सौरभ मिश्रा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित

पात्रा, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीएल संतोष ,स्मृति ईरानी सहित राष्ट्रीय पदाधिकारियों द्वारा सोशल मीडिया में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अनुसंधान विभाग जाली लेटर हेड में फर्जी मनगढ़ंत फेक न्यूज़ साझा कर देश में संप्रदायिकता हिंसा का फैलाने का प्रयास किया गया है जिसके खिलाफ IPC की धारा IT धारा (आईपीसी की प्रासगिक धारा 124ए 153ए 295ए 287 499 503 504 505) के तहत आज खरोरा थाना में थाना प्रभारी श्री नितेश ठाकुर को आवेदन देकर एफ आई आर (FIR) दर्ज करवाए, जिसमे रविन्दर बबलू भाटिया, तुलेश्वर साहू, प्रकाश मानिकपुरी ,भागबली धुर्व, धनेश्वर साहू, आदि कांग्रेस कार्यकर्ता विशेष रूप से उपास्थि थे।
खरोरा से लालजी वर्मा की रिपोर्ट======












