
Ramanujganj – कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र से खुलकर सामने आ रही है जहाँ पलगी से कांग्रेस कार्यकर्ताओं नें अधिक संख्या में थामा भाजपा का दामन ……
बलरामपुर//ब्यूरो रिपोर्ट// अनिल यादव :- रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पलगी के निवासी संतोष मरकाम, मुख देव आयाम, अंबिका यादव,रामकरण आयाम, विजय नेताम, संजय नेताम,देवकुमार जगते शंभू यादव, रामबाबू यादव, जवाहिर आयाम, भूमिसिंह आयाम, राजेश पांडो,रामकेवल पांडो, महेश पांडो, राजू खैरवार, देवलाल खैरवार, रामलाल खरवार, लालमन खैरवार जी,सहित लगभग दो दर्जन कार्कताओं ने कांग्रेस की कार्य काल से खीन होकर लगातार विकेट गिर रही है तथा भारतीय जानता पार्टी के नीति विकास को देखकर तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता मा. श्री रामविचार नेताम जी के नेतृत्व एवं स्वभाव से खुश होकर लगातार भारी संख्या में भाजपा के दामन थाम रहे हैं।तथा
पलगी निवासी भाजपा युवा मोर्चा मंडल रामानुजगंज के मंडल उपाध्यक्ष श्री संतोष यादव जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री मा.श्री रामविचार नेताम जी ने अपने हथों से भाजपा के सिब्बल गमछा पहनाकर अपने निवास में स्वागत अभिनंदन किये।