देशब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा ने पति संकेत के लिए लिखा रोमांटिक पोस्ट, बर्थडे Video हुआ वायरल

कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा(Sugandha Mishra) काफी टैलेंटेड हैं. वह न सिर्फ एक शानदार कॉमेडियन हैं बल्कि साथ ही वह एक जबरदस्त सिंगर और मिमिक्री आर्टिस्ट भी हैं. वह कंगना रनौत(Kangana Ranaut) और लता मंगेशकर(Lata Mangeshkar) की कई बार मिमिक्री कर चुकी हैं. कई शोज में सुगंधा ने कंगना रनौत की मिमिक्री की है और वह काफी शानदार मिमिक्री करती हैं. वहीं लंता मंगेशकर की मिमिक्री का तो हाल ही में उन्होंने नया वीडियो शेयर किया था. वह न सिर्फ उनकी तरह बोलती हैं बल्कि उनकी आवाज में बहुत सुंदर गाना भी गाती हैं.

a41ad136-ab8e-4a7d-bf81-1a6289a5f83f
ea5259c3-fb22-4da0-b043-71ce01a6842e

View this post on Instagram

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

A post shared by ???????? ?????? (@sugandhamishra23)

हाल ही में उन्होंने शादी के बाद अपना एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह कहती हैं, मेरी पूरी कोशिश थी कि मैं दीदी के परिवार में शमिल हो जाऊं तो इसलिए मैने सोचा की अपना सरनेम भोसले कर लूं. क्योंकि मेरी छोटी बहन भी भोसले है. इसके बाद सुगंधा ‘कभी खुशी कभी गम’ के गाने की ओपनिंग लाइन गाती हैं और कहती हैं कि भोसले परिवार में तो आ गई.

कपिल शर्मा शो छोड़ने पर हुआ था विवाद
कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच जब विवाद हुआ था और सुनील ने शो छोड़ दिया था तब सुगंधा भी इस शो से बाहर हो गई थीं. सुगंधा के शो छोड़ने से फैंस भी काफी शॉक्ड हुए थे. सुगंधा ने शो छोड़ने की वजह भी बताई थी. उन्होंने कहा था, कपिल और सुनील के विवाद के बाद शो का फॉर्मेट बदल गया था. उन्हें और बाकी के कॉमेडियन्स को लगा कि अब वहां उनका सफर खत्म हो जाएगा. सुनील के जाने के बाद शो को नए स्टाइल में शुरू किया जा रहा था.

सुगंधा ने कहा था, ‘शो को लेकर मेरे कई सपने थे, लेकिन वो सब एक ही झटके में टूट गए थे. मुझे उस वक्त काफी बुरा लगा था. शो पर वापस जाने के बारे में जब सुंधा से पूछा था तो उन्होंने कहा था कि उनका अभी इरादा नहीं है. आगे कभी मौका मिला तो सिचुएशन के हिसाब से देखेंगी.’

सुनील ग्रोवर के साथ किया शो
सुगंधा ने इसके बाद सुनील ग्रोवर के शो गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान में काम किया था. इस दौरान वह कुछ एपिसोड में नजर आईं. हालांकि बाद में शो ही जल्द बंद हो गया था.

शादी के बाद आई मुसीबत में
सुगंधा ने कॉमेडियन और डॉक्टर संकेत भोसले से लॉकडाउन में शादी की. लॉकडाउन के दौरान नियम था कि शादी में कम लोगों की इजाजत थी, लेकिन उनकी शादी में 100 से ज्यादा लोग थे. कोविड की गाइडलाइन्स तोड़ने पर सुगंधा के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई थी. फिलहाल सुगंधा, संकेत के साथ अपनी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं.

Ashish Sinha

8d301e24-97a9-47aa-8f58-7fd7a1dfb1c6 (2)
e0c3a8bf-750d-4709-abcd-75615677327f

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!