छत्तीसगढ़सूरजपुर

सूरजपुर : पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने थाना विश्रामपुर का किया वार्षिक निरीक्षण।

राकेश जायसवाल न्यूज़ रिपोर्टर,सूरजपुर

पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने थाना विश्रामपुर का किया वार्षिक निरीक्षण।

hotal trinatram
Shiwaye

 

*निरीक्षण पर अप टु डेट पाए गए पुलिसकर्मी हुए पुरस्कृत।*


सूरजपुर/ विश्रामपुर/शुक्रवार 26 फरवरी 2021 को *पुलिस अधीक्षक सूरजपुर  राजेश कुकरेजा* ने थाना विश्रामपुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस मौके पर उन्होंने पुलिस कर्मियों की समस्याएं सुनते हुए उसका निराकरण किया तथा उन्हें सौपें गए कर्तव्यों का बेहतर ढंग से निर्वहन करने एवं बीट प्रणाली को प्रभावी तौर पर अमल में लाकर क्षेत्र की गतिविधियों की जानकारी हासिल करने के निर्देश दिए।

nora
Shiwaye
hotal trinatram
durga123


           *पुलिस अधीक्षक* शुक्रवार को विश्रामपुर थाना पहुंचे जहां उन्होंने सबसे पहले पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के वेश-भूषा का निरीक्षण किया तथा अच्छे वेश-भूषा पर पुलिस जवानों को ईनाम दी। थाना भवन, प्रधान आरक्षक कक्ष, विवेचक कक्ष, शस्त्रागार व मालखाना का निरीक्षण किया। इसके पश्चात उन्होंने थाने में अभिलेखों एवं उपकरणों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी सहित सभी पुलिसकर्मी अप-टु-डेट मिले। पुलिस अधीक्षक ने थाना पहुंचने के बाद बारी-बारी से थाना के सभी महत्वपूर्ण अभिलेखों की गहन छानबीन की। जांच में सभी की स्थिति संतोषजनक पाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की। पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के सारे एहतियात बरतने के निर्देश दिए।
                 *पुलिस अधीक्षक* ने क्षेत्र के निगरानी, माफी व गुण्डा बदमाशों के बारे में विस्तृत जानकारी थाना प्रभारी सुभाष कुजूर से ली और इन पर कड़ी निगाह रखते हुए लगातार चेकिंग कराने के निर्देश दिए। उन्होंने लंबित मामलों को यथाशीघ्र निपटारा करने, वारंटियों की गिरफ्तारी में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी जवान हेलमेट जरूर पहने और लोगों में हेलमेट के प्रति जागरूकता करें, थाने में फरियाद लेकर आए महिलाओं और वृद्ध जनों पर का विशेष ध्यान रखें, अवैध गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए रखते हुए सख्त कार्यवाही करें। नागरिकों को पुलिस से आशा रहती है कि उनके समस्याओं का त्वरित निराकरण हो इस दिशा में तत्परता से कार्य किए जाए। पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि बीट प्रणाली प्रभावी तौर पर कार्य करें, बीट क्षेत्र के पुलिस अधिकारी व जवानों को उनके बीट क्षेत्र की सम्पूर्ण गतिविधियों की जानकारी रहे, स्थाई वारंटी को पकड़े और असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगाह रखें। फिल्ड में बेहतर कार्य करने एवं अच्छे सूचना तंत्र पर पुलिस जवानों को पुरस्कृत किया। *पुलिस अधीक्षक कुकरेजा* ने थाना का रिकार्ड अद्यतन पाये जाने, थाना परिसर की साफ-सफाई व कर्मचारियों को अनुशासन में रखकर बेहतर कार्य लिए जाने पर थाना प्रभारी विश्रामपुर की प्रशंसा की।

         इस दौरान थाना प्रभारी विश्रामपुर सुभाष कुजूर, स्थापना प्रभारी अखिलेश सिंह, चौकी प्रभारी करंजी संजय गोस्वामी, एएसआई उमेश सिंह, लक्ष्मी गुप्ता, प्रधान आरक्षक आनंद सिंह, अविनाश सिंह, विकास सिंह, संजय सिंह यादव, मुकेश्वर वर्मा, पिंगल मिंज, संतोषी वर्मा, सुनील भारती सहित थाना व चैकी के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

Haresh pradhan

a9990d50-cb91-434f-b111-4cbde4befb21
rahul yatra3
rahul yatra2
rahul yatra1
rahul yatra

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!